गंगा नदी में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
पेज पांच की लीड:गंगा नदी में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहरामगंगा नदी में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहरामगंगा नदी में डूबने

गंगा नदी में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम पेज पांच की लीड:
गंगा नदी में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जिले मुफसिल थाना क्षेत्र के मथार में स्नान के दौरान हुई घटना
स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला शव, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
खगड़िया, नगर संवाददाता
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार में गंगा नदी में डूबने से मंगलवार को एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान जयचंद यादव के दस वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई है। इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने अन्य सहेलियों के साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए गई थी। इसी बीच वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। बच्ची के डूबने के बाद अन्य बच्चियों ने शोर मचाया। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसके शव को निकाला। इधर मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मासूम बच्ची की मौत के सदमे को परिजन बर्दाश्त नहंी कर पा रहे थे। दहाड़ मारकर परिजन रो रहे थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
फोटो: 23
कैप्सन: मंगलवार को सदर अस्पताल में शोकाकुल परिजन।
बॉक्स:
परबत्ता: काजल का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
परबत्ता, एक प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र के मोजाहिदपुर गांव में मंगलवार को सुनील पंडित की 21 वर्षीया पुत्री काजल का शव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। शव के आने की सूचना मिलते ही अंतिम दर्शन के लिये ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वही दूसरी ओर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल बना हुआ है। परिजनों के विलाप से गांव गमगीन बना रहा। परिजनों की स्थिति खराब देख झट -पट काजल के शव का अंतिम संस्कार गंगा घाट अगुवानी में कर दिया गया। जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के सबौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। जिसमें ट्रेन से गिरकर एक छात्रा की जान चली गई। मृत छात्रा परबत्ता थाना क्षेत्र के मोजाहिदपुर गांव निवासी सुनील पंडित की 21 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी बतायी जा रही है। जानकारों की माने तो छात्रा काजल कुमारी ट्रेन में सफर कर रही थी। तभी झपटमार उसका सामान चोरी कर भाग रहा था। काजल ने हिम्मत दिखाते हुए चोर का पीछा किया, लेकिन इसी दौरान उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। वह गिरने के बाद बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर लगभग एक घंटे तक दर्द से तड़पती रहीं। तुरंत प्रशासनिक मदद नही मिलने के कारण वह दम तोड़ दीं। बताया जाता है की काजल ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग की तैयारी कर रही थी। वह अपने परिवार के साथ असम के कामाख्या मंदिर से पूजा कर लौट रही थी। गया-कामाख्या एक्सप्रेस से सफर कर रही थी। सबौर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के दौरान यह हादसा हुआ।
फोटो: 27
कैप्शन: परबत्ता के मोजाहिदपुर गांव में छात्रा के शव का अंतिम दर्शन करते लोग।
गोगरी: बारात गाड़ी गढ्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे दूल्हा
दूल्हा के बहनोई एवं भांजा घायल, अनुमंडलीय अस्पताल में कराया इलाज
कटघरा-भुरिया के पास सोमवार की रात हुई घटना
गोग़री, एक संवाददाता
गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा-भूरिया पुल के गड्ढे में बारात गाड़ी पलटने से सवार दूल्हा बाल-बाल बच गए लेकिन दूल्हा के बहनोई एवं भांजा घायल हो गया। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना सोमवार की रात्रि की है। जानकारी के अनुसार गोगरी थाना क्षेत्र के आश्रम दियारा के रहनेवाले नीतीश कुमार सिंह जो दरोगा है उनकी बारात आश्रम दियारा से निकल कर खगड़िया संसारपुर के लिए जा रहा था कि चालक का संतुलन बिगड़ने से दूल्हा गाड़ी कटघरा-भूरिया पुल में लुढ़क गया। जिससे सवार दूल्हा के बहनोई एवं भांजा घायल हो गया। आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में इलाज कराया। घटना के बाद बारात पक्ष में कोहराम मच गया लेकिन कोई हताहत नही होने से परिजनों ने राहत की सांस लिया। घटना के बाद फिर दूसरी गाड़ी पर सवार होकर दूल्हा शादी के लिए संसारपुर गए। मंगलवार को सुबह से ही यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
फोटो: 10
कैप्शन: गोगरी के कटघरा- भूरिया पुल के गड्ढे में पलटी दूल्हे की गाड़ी।
पोल पर लगे सोलर प्लेट की हुई चोरी, दिया आवेदन
गोगरी। एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी पंचायत के वार्ड नम्बर-12 कटघरा गांव में पोल पर लगे सोलर प्लेट की चोरी सोमवार की रात्रि कर ली गई। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अजय राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जब पोल पर लगे सोलर प्लेट गायब दिखा तो पड़ोस के लोग पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना का गोगरी थाना में लिखित आवेदन मंगलवार को दिया गया है। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने ही हमारा लक्ष्य : भाजपा
गांव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान गोगरी ग्रामीण मंडल में कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम गांव चलो अभियान कार्यक्रम मंगलवार को गोगरी ग्रामीण मंडल अंतर्गत महादलित टोला मदारपुर पंचायत सरकार भवन में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता गोगरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार राजा ने की। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुध्न भगत, जिला महामंत्री डॉ इंदु भूषण कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी सह जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, सरपंच युगेश पासवान, भाजपा नेत्री ममता देवी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुबोध कुशवाहा, महेशखूंट उत्तरी मंडल अध्यक्ष रोमित राज आदि ने कहा कि गांव चलो अभियान के तहत हम सभी भाजपा कार्यकर्ता हर गांव हर बस्ती हर मोहल्ले में जा रहे हैं। क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हर घर में पार्टी की नीतियों और योजनाओं की जानकारी पहुंचायी जा रही है। जिससे केंद्र सरकार और बिहार सरकार के द्वारा मिल रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं को लाभ का फायदा इन लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी का जो सपना है समाज में बैठे अंतिम पंक्ति के वैसे लोगों तक सरकार का लाभ एवं उनकी योजना धरातल तक पहुंचेगा तभी आम लोगों का विकास एवं उत्थान संभव है। वहीं क्षेत्र में आम लोगों की जो परेशानी होगी उसे हम लोग संबंधित अधिकारियों से बात करके उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। इसमौके पर सोशल मीडिया जिला संयोजक अविनाश केसरी, मंडल महामंत्री धीरेंद्र कुमार उर्फ गुंजन पासवान, उपाध्यक्ष रंजीत पोद्दार, अरुण पासवान सहित कई कार्यक्रम में उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर महेशखूंट के जीविका भवन सभागार में गांव चलो अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता महेशखुट उत्तरी अध्यक्ष रोमित राज एवं भाजपा नेत्री ममता देवी के नेतृत्व में किया। मौके पर गोगरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार राजा उर्फ सोनू चौरसिया, महेशखूंट दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार ,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिलाल दास,सोशल मीडिया जिला संयोजक अविनाश केसरी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुबोध कुशवाहा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रॉकी सिंह सिसोदिया, मुन्ना केसरी, धीरेंद्र कुमार उर्फ गुंजन पासवान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।