कॉलेज में दाखिला कराने निकलीं चचेरी बहनें लापता
Lucknow News - मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कॉलेज में दाखिला कराने के लिए निकलीं चचेरी बहनें लापता हो गईं। परिवार ने खोजबीन की और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों बहनें साइकिल से कॉलेज जाने के बाद ई-रिक्शे में...

मोहनलालगंज काशीश्वर इंटर कॉलेज में दाखिला कराने के लिए मंगलवार को घर से निकलीं चचेरी बहनें लापता हो गईं। बेटियों के वापस न आने पर परिवार वालों ने खोजबीन की। काफी प्रयास के बाद भी जानकारी न मिलने पर बुधवार को मोहनलालगंज कोतवाली में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। नगराम गढ़ी निवासी अमित सिंह की बेटी कल्पना काशीश्वर इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है। अमित के मुताबिक भतीजी मुस्कान को नौवीं कक्षा में दाखिला लेना था। दोनों बहनें साइकिल से मंगलवार को कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकलीं। काफी देर बाद भी वापस नहीं आने पर अमित खोजबीन करने लगे। इस बीच अमित को कनकहा मोड़ के पास बेटी की साइकिल खड़ी दिखाई पड़ी। आस-पास दुकानों में लगे सीसी कैमरे चेक करने पर पता चला कि कल्पना और मुस्कान साइकिल खड़ी करने के बाद ई-रिक्शे पर बैठ कर गई हैं। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्राएं ई-रिक्शे से उतरने के बाद पीजीआई की तरफ जाती हुई दिखाई पड़ीं। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।