Search for Missing Cousins Who Disappeared While Enrolling in College कॉलेज में दाखिला कराने निकलीं चचेरी बहनें लापता, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSearch for Missing Cousins Who Disappeared While Enrolling in College

कॉलेज में दाखिला कराने निकलीं चचेरी बहनें लापता

Lucknow News - मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कॉलेज में दाखिला कराने के लिए निकलीं चचेरी बहनें लापता हो गईं। परिवार ने खोजबीन की और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों बहनें साइकिल से कॉलेज जाने के बाद ई-रिक्शे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
कॉलेज में दाखिला कराने निकलीं चचेरी बहनें लापता

मोहनलालगंज काशीश्वर इंटर कॉलेज में दाखिला कराने के लिए मंगलवार को घर से निकलीं चचेरी बहनें लापता हो गईं। बेटियों के वापस न आने पर परिवार वालों ने खोजबीन की। काफी प्रयास के बाद भी जानकारी न मिलने पर बुधवार को मोहनलालगंज कोतवाली में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। नगराम गढ़ी निवासी अमित सिंह की बेटी कल्पना काशीश्वर इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है। अमित के मुताबिक भतीजी मुस्कान को नौवीं कक्षा में दाखिला लेना था। दोनों बहनें साइकिल से मंगलवार को कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकलीं। काफी देर बाद भी वापस नहीं आने पर अमित खोजबीन करने लगे। इस बीच अमित को कनकहा मोड़ के पास बेटी की साइकिल खड़ी दिखाई पड़ी। आस-पास दुकानों में लगे सीसी कैमरे चेक करने पर पता चला कि कल्पना और मुस्कान साइकिल खड़ी करने के बाद ई-रिक्शे पर बैठ कर गई हैं। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्राएं ई-रिक्शे से उतरने के बाद पीजीआई की तरफ जाती हुई दिखाई पड़ीं। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।