ज्ञान विज्ञान समिति का जिला स्तरीय स्वयंसेवक शिविर आयोजित
भभुआ में बुधवार को ज्ञान विज्ञान समिति का जिला स्तरीय स्वयंसेवक शिविर आयोजित हुआ। स्वयंसेवकों ने संगठन को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया। वक्ताओं ने समाज में परिवर्तन के लिए समान विचारधारा वाले...

संगठन को और मजबूत कर समाज में परिवर्तन के लिए काम करने पर विचार-विमर्श सतत शिक्षा, साक्षरता, समता, स्वास्थ्य, वैज्ञानिक चेतना, जलवायु परिवर्तन पर चर्चा (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगरपालिका के रैन बसेरा में बुधवार को ज्ञान विज्ञान समिति का जिला स्तरीय स्वयंसेवक शिविर आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता आनंद प्रसाद गुप्ता एवं संचालन जिला सचिव मीरा देवी ने किया। शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों ने कहा कि हमारा संगठन पूरे देश में था। इसके माध्यम से आमजनों तक हमारी पहुंच थी। हमें एक बार फिर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में ठोस पहल करनी है। वक्ताओं ने कहा कि समाज में परिवर्तन के लिए समान विचारधारा वाले लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है। संघर्ष ही जीवन है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए हमें संगठन को मजबूत करना होगा। इसके लिए आपसी समन्वय व संपर्क बनाने की जरूरत है। नगर प्रबंधक सुभाष सिंह व मनोज कुमार ने ज्ञान विज्ञान समिति के जिला स्तरीय स्वयंसेवक शिविर में कहा कि संगठन को मजबूत कर समाज में परिवर्तन के लिए किए जानेवाले काम की सराहना होती रही है। हमें इसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। समिति समाज में परिवर्तन के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में बिरजू प्रसाद, मीरा देवी, ईश्वर लोक सिंह, आनंद प्रसाद गुप्ता आदि ने सतत शिक्षा और साक्षरता, संगठन, सोशल मीडिया, समता, स्वास्थ्य, वैज्ञानिक चेतना, जलवायु परिवर्तन, कृषि आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर किरण देवी, मारवाड़ी साह, रामअवध सिंह, महेंद्र कुमार, देवनारायण सिंह, पुष्पा देवी, अनीता देवी, मनोज कुमार सिंह, बनारसी राम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।