बाढ़ से निपटने को कार्ययोजना बनाने के निर्देश
Agra News - आज अपर जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी वर्षाकाल में बाढ़ से निपटने के लिए सुरक्षात्मक तैयारियों और कार्ययोजना...

आज अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक हुई। इसमें बाढ़ से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिले में आगामी वर्षाकाल में बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए सुरक्षात्मक तैयारियों की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस पर सभी विभागों ने अपने विभाग से संबंधित विचार व्यक्त किए। एडीएम ने बाढ़ के समय उसकी स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक प्रबंध एवं कार्यवाही करने एवं अपने विभाग की कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी खेरागढ़, सिंचाई विभाग, आपदा विशेषज्ञ, चिकित्सा विभाग, अग्निशमन विभाग, लघु सिंचाई विभाग, आपूर्ति विभाग, पशु चिकित्सा विभाग एवं जल निगम के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।