Residents Face Difficulties Due to Deteriorating Road and Bridge in Ekdihwa Tola अधौरा के एकडिहवा टोला का बदहाल हो गया मुख्य पथ व पुलिया, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsResidents Face Difficulties Due to Deteriorating Road and Bridge in Ekdihwa Tola

अधौरा के एकडिहवा टोला का बदहाल हो गया मुख्य पथ व पुलिया

एकडिहवा टोला में जानेवाली सड़क और पुलिया की स्थिति बदहाल हो गई है। इससे पुलिस और स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। शराब बिक्री या हंगामे की स्थिति में पुलिस को दो किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 23 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
अधौरा के एकडिहवा टोला का बदहाल हो गया मुख्य पथ व पुलिया

दो किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर वनवासी सेवा केंद्र के पथ से आ-जा रहे लोग शराब बिक्री या हंगामा की सूचना पर पुलिस को भी आने-जाने में होती है दिक्कत (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के एकडिहवा टोला में जानेवाला पथ व पुलिया बदहाल हो गया है। जहां पुलिया धंस गई है, वहीं सड़क उखड़ने लगी है। कहीं सड़क धंस गई है, तो कहीं दरार दिख रही है। इस सड़क से वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। चार चक्कावाली गाड़ियां तो आती-जाती ही नहीं है। ऐसे में खासकर पुलिस पदाधिकारी व जवानों को परेशानी झेलनी पड़ती है। वाहन सवार लोगों को दो किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर एकडिहवा टोला में जाना पड़ता है। बताया गया है कि अगर इस टोला में किसी के द्वारा शराब बेचने या शराब के नशे में हंगामा करने की सूचना मिलती है, तो पुलिस को पुलिया के रास्ते के बजाय, वनवासी सेवा केंद्र के पथ से जाना पड़ता है। ऐसे में अगर कोई वारदात होती है, तो बदमाशों को इतनी देर में भाग जाने की आशंका बनी रहती है। न्यायालय से जारी वारंट के निष्पादन, वारंटियों व आरोपितों की गिरफ्तारी में दिक्कत होती है। अगर इस टोला की किसी बहू-बेटी को वाहन से ससुराल या मायके आना-जाना हो तो उन्हें भी उसी पथ का उपयोग करना पड़ता है। ग्रामीण सुदामा सेठ, सुरेंद्र अगरिया, छठी देवी, राजू पासवान, रामपति उरांव बताते हैं कि पहले पुलिया धंसी थी। अब सड़क भी उखड़ने व फटने लगी है। बरसात के दिनों में ज्यादा दिक्कत होगी। पुलिया के उपर से वर्षा का पानी बहने लगता है। तब पैदल आने-जाने में भी पानी की धार में बह जाने का डर बना रहता है। बाजार से खरीदारी करने आने-जाने या सामान लेकर लौटने में गिरकर चोटिल होने का डर बना रहता है। इस पुलिया व सड़क का निर्माण दो साल पहले हुआ था। लेकिन, समय से पहले ही सड़क व पुलिया खराब हो गई। विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि संबंधित संवेदक को निर्देशित कर इसकी मरम्मत करवाएं, ताकि ग्रामीणों को आने-जाने की सहूलियत मिल सके। फोटो- 23 अप्रैल भभुआ- 2 कैप्शन- प्रखंड मुख्यालय अधौरा के एकडिहवा टोला में जानेवाली उखड़ी दिखती मुख्य सड़क।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।