मौसमजनित बीमारी डायरिया के पांच मरीज भर्ती, 35 की हुई जांच
कैमूर में तपिश व लू बढ़ते ही बीमार होने लगे लोग, तापमान 43 डिग्री सेल्सियस लू से अभी तक किसी की मौत नहीं, बचाव के लिए गठित की गई है मेडिकल टीम

कैमूर में तपिश व लू बढ़ते ही बीमार होने लगे लोग, तापमान 43 डिग्री सेल्सियस लू से अभी तक किसी की मौत नहीं, बचाव के लिए गठित की गई है मेडिकल टीम ग्राफिक्स 285 की जगह 155 तरह की दवाएं उपलब्ध थीं काउंटर पर 600 मरीज औसतन रोजाना जांच व इलाज करा रहे सदर अस्पताल में (पड़ताल/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले में तपिश व लू बढ़ते ही लोग बीमार होने लगे हैं। जिले का तापमान 40 व 44 के बीच रह रहा है। बुधवार को 43 डिग्री सेल्सियस था। ऐसे मौसम में बुधवार को सदर अस्पताल में पांच गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। जबकि 35 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दी गई। लू से अभी तक जिले में किसी की मौत नहीं होने की सूचना नहीं है। लेकिन, लू से बचाव के लिए मेडिकल टीम गठित की गयी हैं। लेकिन, सदर अस्पताल के काउंटर पर 285 की जगह 155 दवाएं ही उपलब्ध थीं। कड़ी धूप व भीषण गर्मी में लोग डायरिया से पीड़ित होने लगे हैं। जिले के अस्पतालों में डायरिया, वायरल बुखार, सर्दी, खांसी सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सदर अस्पताल, अनुमंडल, रेफरल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, एपीएचसी के ओपीडी स्थित रजिस्ट्रेशन व दवा काउंटर पर मरीजों की कतार लग रही है। चिकित्सक कक्ष के बाहर परिजनों के साथ मरीज दिख रहे हैं। डायरिया के मरीजों को सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डाक्टरों द्वारा जांच के बाद भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जो मरीज बीमार होकर शरीर से कमजोर हो गए हैं, उन्हें लेकर उनके परिजन अस्पताल में आ रहे हैं। मौसमी बीमारी से निपटने के लिए जिले के सरकारी अस्पतालो में सिविल सर्जन डॉ. विंदेश्वरी रजक के निर्देश पर मेडिकल टीम का गठन किया गया है। डायरिया की सूचना पर मेडिकल टीम एम्बुलेंस से जीवन रक्षक दवाओं के साथ गांवों में जाकर मरीजों का इलाज करेगी। हालांकि अभी तक किसी गांव में डायरिया फैलने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन, अस्पतालों में आने वाले मरीजों की जांच व इलाज किया जा रहा है। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थे डायरिया के पांच मरीज भभुआ। मौसम बदलते ही डायरिया के मरीज भी बढ़ रहे हैं। सदर अस्पताल में रोजाना डायरिया पीड़ित पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को डायरिया के पांच मरीज भर्ती मिले। भर्ती मरीजों में भभुआ शहर के वार्ड 14 की शामी बेगम, भिट्ी की खुशबु कुमारी, मोकरी की मीना देवी, अखलासपुर की चांदनी कुमारी व सोनहन की बैज्यंती देवी शामिल हैं। इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉ. कमलेश प्रसाद द्वारा 30 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि डायरिया मरीजों की सुविधा के लिए ओआरएस, आरएल, डीएनएस, डीएस, एनएस, दर्द की डायक्लोफेनिक इंजेक्शन व उल्टी की ओडम इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध है। हि.प्र. दोपहर 12.09 बजे तक 424 मरीजों की हुई थी स्वास्थ्य जांच भभुआ। सदर अस्पताल में इन दिनों प्रतिदिन 500 से 600 मरीज स्वास्थ्य जांच व इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार की दोपहर 12:09 बजे तक सदर अस्पताल के ओपीडी में 424 मरीजों की स्वास्थ्य जांच चिकित्सक द्वारा की जा चुकी थी। डॉ. संतोष कुमार सिंह ने 250 मरीज, डॉ. धनंजय कुमार सिन्हा ने 24 मरीज व अन्य डाक्टरों ने 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं लिखी थीं। पूछने पर चिकित्सक द्वारा बताया गया कि भीषण गर्मी के कारण इन दिनों डायरिया, सर्दी, खांसी, बुखार व दर्द से पीड़ित ज्यादा मरीज आ रहे हैं। हि.प्र. कोट कड़ी धूप व भीषण गर्मी के कारण लोग डायरिया व मौसमी बीमारी से पीड़ित होने वालों की संख्या बढ़ी है। जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं, इंजेक्शन, स्लाइन, ओआरएस उपलब्ध हैं। जिले के अस्पतालों में मेडिकल टीम का गठन किया गया है। डॉ. विंदेश्वरी रजक, सिविल सर्जन फोटो- 24 अप्रैल भभुआ- 5 कैप्शन- सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को भर्ती डायरिया के मरीज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।