पुलिस ने शराब संग धंधेबाज को किया गिरफ्तार
भभुआ में ककरैत चेकपोस्ट के पास उत्पाद विभाग की पुलिस ने 437.175 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम अक्षयवर सिंह है, जो यूपी के जमानिया का निवासी है।...

भभुआ। ककरैत चेकपोस्ट के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 437.175 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो को जब्त किया है। यह कार्रवाई मंगलवार की रात आठ बजे की गई। गिरफ्तार आरोपित अक्षयवर सिंह यूपी के जमानिया थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी रामाश्रय सिंह का पुत्र है। इसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक ने की और बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। फोटो- 23 अप्रैल भभुआ- 11 कैप्शन- ककरैत घाट के पास मंगलवार की रात शराब के साथ गिरफ्तारी के बाद जब्त शराब व स्कार्पियो के साथ पुलिस। विहिप ने सदबुद्धि के लिए पाठ किया भभुआ। विहिप कार्यकर्ताओं ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को ले वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सद्बुद्धी के लिए एकता चौक पर हनुमान मंदिर के पास बुधवार को हनुमान चालीसा पाठ और विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुनील केसरी एवं अमित ट्विंकल ने बताया कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हिंसा को जन्म दिया जा रहा है। खास वर्ग के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। किराना स्टोर से हजारों की चोरी भभुआ। शहर के वार्ड 18 स्थित बाबा ब्रह्मचारी कटरा रोहित जनरल व किराना स्टोर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने हजारों रुपयों के सामान की चोरी कर ली। उक्त मामले में संजय पासी भभुआ वार्ड 19 निवासी ने नगर थाना में चोरी की एफआईआर दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर चोर रात में लगभग 50 हजार रुपए का सामान चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच कर कानुनी कार्रवाई कर रही हैं। हि.प्र. वाहन दुर्घटना में महिला सहित सात घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में एक महिला सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों के संतोष चौहान, वार्ड 19 की नेहा पांडेय, वार्ड 23 के राजेन्द्र कुमार, करमहरी के विनोद यादव, पतरिहां के राहुल गुप्ता, भभुआ शहर के वार्ड 18 निवासी रतन तिवारी व अकोल्ही के चंदन कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज रामपुर। सड़क दुर्घटना में अमांव के युवक की मौत मामले में करमचट थाने में अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जूटी हुई है। मृतक के पिता मुन्ना राम के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। रविवार की रात उनका पुत्र शिव कुमार अपने दो साथियों के साथ एक बाइक से बारात जा रहे थे। इसी दौरान अमांव गांव के पास ट्रैक्टर के धक्का से उसकी मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। अनिल के प्रभारी बनने पर बांटी मिठाई भभुआ। बसपा प्रमुख मायावती द्वारा अनिल सिंह पटेल को केंद्रीय प्रभारी बनाए जाने पर पार्टी के प्रदेश महासचिव व जिला पार्षद विकास सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं में बुधवार को मिठाई बांटी। उन्होंने कहा कि उनके प्रभारी बनने से पार्टी और मजबूत होगी। इसकी घोषणा पटना बसपा कार्यालय में राष्ट्रीय समन्वयक सांसद रामजी गौतम ने की। मौके पर दीपक पटेल, रवि पटेल, अमन पटेल, बबलू पटेल, मुकेश पटेल, विक्की खरवार, धर्मेंद्र गोंड, मोहन सिंह आदि थे। स्टैंड एलौन कैप्शन- जलसंकट: अधौरा में जलस्तर खिसकने से अधिकतर चापाकल बंद हो गए हैं। समरसेबुल से भी पानी नहीं मिल रहा है। चुआं और कुआं सहारा बनकर रह गए हैं। बुधवार को झड़पा कुआं से गैलन में पानी भरकर सिर व साइकिल से लेकर जाते वनवासी। मवेशियों को भी पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। कैप्शन- पहलगाम घटना के बाद बुधवार को शहर के एकता चौक के पास ट्रैक्टर की जांच कर आगे बढ़ाते सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।