Veer Kunwar Singh Jayanti Celebrated by Akhil Bharatiya Kshatriya Mahasabha in Muzaffarpur क्षत्रिय महासभा ने वीर कुंवर सिंह की मनाई जयंती, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsVeer Kunwar Singh Jayanti Celebrated by Akhil Bharatiya Kshatriya Mahasabha in Muzaffarpur

क्षत्रिय महासभा ने वीर कुंवर सिंह की मनाई जयंती

मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह पप्पू ने की। सभी ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पहलगाम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
क्षत्रिय महासभा ने वीर कुंवर सिंह की मनाई जयंती

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बुधवार को जिला कार्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोहपूर्वक मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पप्पू ने की। सभी ने बाबू वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इसके बाद मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले के मृतकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि इस घटना का करारा जवाब दें। हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को सहन नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा एवं करणी सेना ने भी भाग लिया। मौके पर मनोज कुमार सिंह, सन्नी सिंह, सोनू सिंह, अभय सिंह, पारितोष सिंह, सत्येन्द्र सिंह, बंटी सिंह, अविजीत सिंह, मुकुल सिंह एवं करणी सेना के प्रमंडलीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह, आकाश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।