नवडीहा में लगा सोलर जलमीनार लोगों की प्यास बुझाने में विफल साबित
मरकच्चो प्रखंड में भीषण गर्मी के साथ पेयजल की समस्या बढ़ रही है। डगरनवां पंचायत के नवडीहा में 14 वें वित्त से लगाए गए सोलर जलमीनार खराब हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा...

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड मे पड़ रहीं भीषण गर्मी के साथ-साथ पेयजल की समस्या भी बढ़ने लगी है। प्रखंड के डगरनवां पंचायत के ग्राम नवडीहा में 14 वें वित्त की राशि से लगाए गए सोलर आधारित जलमीनार लोगों की प्यास बुझाने में विफल साबित हो रहा है। मामूली खराबी के बाद से ही अधिकांश जलमीनार बेकार पड़ा है। उक्त जलमीनार के लगने के बाद लोगों कों कई महीनों तक पानी की आपूर्ति हुई लोगों कों वर्षों से पेयजल की समस्या से निजात मिली थी, लेकिन बीते वर्ष से जल मीनार में लगे पंप मशीन में मामूली खराबी के बाद से पेय जलापूर्ति ठप पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है । स्थानीय महिला सुनीता देवी ने बताया की खराब पड़े जल मीनार की जानकारी संबंधित विभाग को दिया गयी थी। जानकारी के बाद वे लोग आये तो बताया गया कि चापानल में लगा मोटर अंदर में फंस गया है, इतनी जानकारी देकर वे चले गए। जलमीनार के खराब होने के एक साल बाद भी स्थिति जस की तस बनी है। भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गयी है अब लोगों को पानी की ज्यादा जरूरत पड़ेगी। ऐसी स्थिति में खराब जल मीनार को नहीं बनाया गया तो लोगों के समक्ष पेय जल की समस्या और विकराल हो सकती है। ग्राम नवडीहा के अलावा प्रखंड के देवीपुर में भी 14 वें वित्त से लगा जलमीनार करीब दो वर्ष बंद पड़ा है। बताया गया की दो वर्ष पूर्व सोलर पलेट की चोरी हो जानें के बाद से पेय जलापूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीनों ने इस जल मीनार को पुनः चालु कराने के लिए प्रखंड पदाधिकारी और स्थानीय मुखिया से अनुरोध किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उक्त जलमीनार से गाँव के करीब दो हजार से अधिक की आबादी को शुद्ध पेयजल का लाभ मिल रहा था जो आज उन्हें एक चापानल पर निर्भर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बेकार पड़े उक्त दोनों जलमीनारों कों अतिशीघ्र ठीक कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।