जेएनवि में संभाग स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन
पटना संकुल के छात्र-छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में चार संकुलों के 216 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पटना संकुल के...

तीन दिवसीय पटना संकुल के छात्र-छात्राओं का दबदबा, विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत विजयी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में होंगे शामिल फोटो संख्या-11, बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देते प्राचार्य कौशल कुमार। नावानगर, एक संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे संभाग स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन किया गया। 21 अप्रैल से तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में पटना संभाग के चारों संकुल पटना, रांची, वर्द्धमान व कटिहार के कुल 216 प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमें बालक वर्ग से 108 व बालिका वर्ग से भी 108 प्रतिभागी थे। प्रतियोगिता में चारों संकुल से 14, 17 व 19 आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए थे। खेल के अंतिम दिन निर्णायक मंडल द्वारा जारी सूची के अनुसार चारों संकुल में पटना संकुल के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के दौरान तीनों आयु वर्ग से बेहतर खिलाड़ियों की सूची में बालक संवर्ग में अंडर 14 में पटना संकुल के प्रियांशु कुमार, अंडर 17 में कटिहार संकुल के दीपक कुमार व अंडर 19 में पटना संकुल के प्रियांश सिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए। वहीं, बालिका वर्ग में अंडर 14 में पटना की वर्तिका, अंडर 17 में रांची की प्रिंसी और अंडर 19 में पटना संकुल की प्रियांशी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। तीनों आयु वर्ग में विजेताओं की भी घोषणा की गई। जिसमें बालिका वर्ग से तीनों आयु वर्ग में पटना संकुल विजयी रहा। सभी विजयी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाफियों को प्राचार्य द्वारा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य ने बताया कि यहां से चयनित सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार उपाध्याय ने किया। प्रतियोगिता संचालन में विद्यालय के खेल शिक्षक रवि प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका व गैर शैक्षणिक कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।