श्रमजीवी एक्सप्रेस में छटपटा कर बेहोश हो गई गर्भवती महिला
बक्सर में श्रमजीवी एक्सप्रेस से यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के चलते बेहोश हो गई। ट्रेन रुकने पर रेलवे डॉक्टरों ने उसकी मदद की और प्राथमिक उपचार देकर उसे सदर अस्पताल भेजा। महिला के साथ...

पेज तीन के लिए ---------- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रमजीवी एक्सप्रेस से सफर कर रही एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही बक्सर स्टेशन पर गाड़ी रोककर महिला का इलाज किया गया। इसके बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरबीघा की रहने वाली समुद्री देवी दिल्ली से श्रमजीवी एक्सप्रेस से बिहारशरीफ जा रही थी। नवविवाहित समुद्री के साथ उसकी बुजुर्ग सास के अलावा और कोई नहीं था। बताया जाता है कि प्रयागराज के बाद उसे प्रसव पीड़ा शुरु हुई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बाद दर्द इतना तेज हुआ कि वह बेहोश होकर सीट से नीचे गिर गई। सहयात्रियों की तरफ से इसकी सूचना रेलवे को मिली। सुबह करीब पांच बजे ट्रेन बक्सर स्टेशन पर पहुंची। रेलवे के अपर मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम पाठक और आरपीएफ के जवान पहले से मौजूद थे। ट्रेन के रूकते ही डॉक्टर सीधे एस 6 बोगी में पहुंचे, जहां महिला फर्श पर पड़ी दिखी। उसे मिर्गी के दौरे आ रहे थे। तत्काल उसे सीट पर लिटाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया। कुछ सुइयां देने के बाद रेलवे के डॉक्टर ने महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बीच ट्रेन करीब पंद्रह मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।