Medical Examination for Police Recruitment 4 Female Candidates Fail Initial Test 50 महिला अभ्यर्थियों में चार बाहर, एक की नजर तो तीन के घुटनों में मिली दिक्कत, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMedical Examination for Police Recruitment 4 Female Candidates Fail Initial Test

50 महिला अभ्यर्थियों में चार बाहर, एक की नजर तो तीन के घुटनों में मिली दिक्कत

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। रिजर्व पुलिस लाइन में आरक्षी भर्ती परीक्षा की मेडिकल प्रक्रिया के पहले दिन 50 महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण किया गया। जिनमें एक अभ्

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 23 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
50 महिला अभ्यर्थियों में चार बाहर, एक की नजर तो तीन के घुटनों में मिली दिक्कत

रिजर्व पुलिस लाइन में आरक्षी भर्ती परीक्षा की मेडिकल प्रक्रिया के पहले दिन 50 महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण किया गया। जिनमें एक अभ्यर्थी की नजर कमजोर निकलने तथा तीन के घुटनों में दिक्कत सामने आने पर उन्हें परीक्षण में फेल कर दिया गया। लगातार तीन दिन तक महिला अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा। इसके बाद शुरू होने वाला पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण आठ मई तक चलेगा। मेडिकल परीक्षण में पास होने वाले अभ्यार्थियों को ही ट्रेनिंग कराई जाएगी। गौरतलब है कि रिजर्व पुलिस में मंगलवार से पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण शुरू कराया गया। इसके लिए शासन के निर्देश पर बकायदा मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। एएसपी राजीव कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार से चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शुरू कराया गया है। इसके बाद 17 जून से अभ्यर्थियों ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिसमें उन्हें पुलिस के कामकाज करने के तरीकों की जानकारी दी जाएगी। ट्रेनिंग से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जा रहा है। 21 जुलाई से सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा जाएगा, जहां नौ माह तक उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। बताया कि पहले दिन मेडिकल परीक्षण में चार महिला अभ्यर्थी फेल हुई हैं। इनमें एक महिला अभ्यर्थी की नजर कमजोर मिली जबकि तीन को घुटनों में दिक्कत थी। बुधवार को भी शेड्यूल के मुताबिक 50 महिला अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।