6 घंटे अघोषित बिजली की कटौती से बिलबिलाए शहरवासी
Bagpat News - बागपत, संवाददाता।6 घंटे अघोषित बिजली की कटौती से बिलबिलाए शहरवासी6 घंटे अघोषित बिजली की कटौती से बिलबिलाए शहरवासी6 घंटे अघोषित बिजली की कटौती से ब

तपती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने मंगलवार को शहरवासियों की परेशानी को चरम पर पहुंचा दिया। दिनभर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा और ऊपर से छह घंटे तक बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों को हलाकान कर दिया। सुबह से शुरू हुई बिजली की कटौती दोपहर तक जारी रही, जिससे मोहल्लों में आक्रोश का माहौल रहा। बिजली कटौती का सबसे ज्यादा असर उन इलाकों में पड़ा जहां पहले से ही लो-वोल्टेज की समस्या है। मुगलपुरा, माता कॉलोनी, राष्ट्रवंदना चौक, पुराना कस्बा, मेरठ रोड और दिल्ली रोड क्षेत्र में लोगों का हाल बेहाल रहा। बिजली न होने से इनवर्टर दोपहर तक जवाब दे गए। छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमारजन गर्मी से बेहाल रहे। पंखे बंद होने से घरों में दम घुटने जैसी स्थिति बन गई।
सभासद संजय रुहेला का कहना है कि, बिजली विभाग को अगर मेंटीनेंस का काम करना था तो पहले सूचना दी जाती। अचानक की गई कटौती ने बच्चों और बीमारों की जान मुसीबत में डाल दी। वहीं गृहिणी ममता ने कहा कि खाना बनाना तक मुश्किल हो गया, न मिक्सर चला, न मोटर। गर्मी में बिना बिजली के रहना किसी सजा से कम नहीं। एसडीओ ने बताया कि मेरठ रोड, पुराना कस्बा और दिल्ली रोड क्षेत्र में स्थित ट्रांसफार्मरों में मेंटीनेंस का कार्य किया गया है, जिस कारण विद्युत आपूर्ति को कुछ समय के लिए बाधित करना पड़ा। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी फीडरों की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।