Farmers Demand Compensation for Hail Damage and Riverbank Removal in Dhampur किसानों ने मांगा ओलावृष्टि नुकसान का मुआवजा , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Demand Compensation for Hail Damage and Riverbank Removal in Dhampur

किसानों ने मांगा ओलावृष्टि नुकसान का मुआवजा

Bijnor News - भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजे और गागन नदी पर मिट्टी के बंदे हटवाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने गेहूं और गन्ने की फसल को हुए नुकसान की जांच कराकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 23 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
किसानों ने मांगा ओलावृष्टि नुकसान का मुआवजा

बारिश के साथ ओलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजे एवं गागन नदी पर लगे मिट्टी के बंदे हटवाने के लिए एसडीएम को भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने ज्ञापन सौंपा है। ओलावृष्टि से पाड़ली और आसपास के ग्रामों में किसानों का भारी नुकसान हुआ है। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकट के पूर्व तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम धामपुर रितु रानी से भेंट की जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार को हुई ओलावृष्टि से ग्राम पाड़ली मांडू, पहाड़पुर, उमरी, चकरपुर तरकौला और धामपुर तहसील क्षेत्र के कुछ अन्य गांव में भी भारी नुकसान हुआ है। किसानों की खड़ी गेहूं एवं गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है।

उन्होंने जांच करार शासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। आंधी तूफान से जगह-जगह उखड़े हुए खंबो को जल्दी ठीक करवाने व विद्युत आपूर्ति सही रूप में संचालित करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने नहटौर गॉगन से निकलने वाली नहर में पक्के निर्माण के लिए लगाए गए मिट्टी के बंदों को हटवाने एवं निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पुरा पूरा करने की मांग की। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, आशुतोष डबास, विशाल चौधरी, जगदीश सिंह, इंद्रवीर प्रधान, रूपेंद्र, महेन्द्र सिंह पदम सिंह, राहुल आदि उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।