पेट्रोल पंप से 4231 लीटर पेट्रोल डीजल की चोरी
पेट्रोल पंप से 4231 लीटर पेट्रोल डीजल की चोरीपेट्रोल पंप से 4231 लीटर पेट्रोल डीजल की चोरीपेट्रोल पंप से 4231 लीटर पेट्रोल डीजल की चोरीपेट्रोल पंप से

पेट्रोल पंप से 4231 लीटर पेट्रोल डीजल की चोरी अलौली। एक प्रतिनिधि
सहसी पंचायत के एलाश चौक स्थित अंशु फ्यूल सेंटर से देर रात चार हजार दो सौ 31 लीटर पेट्रोल एवं डीजल की चोरी का आवेदन थाना को मिला है। अंशु फ्यूल सेंटर के वितरक राजीव कुमार रंजन ने आवेदन देने के पश्चात बताया कि 19 अप्रैल की देर रात 1549 लीटर पेट्रोल एवं 2682 लीटर डीजल की चोरी पंप का नॉजल तोड़ कर की गई है। जिसकी कीमत चार लाख बीस हजार बताया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस घटना का अंजाम उसके पंप पर कार्यरत मुंशी उदय कुमार जो सोरकाही गांव का है उसने अपने कुछ साथयों के साथ मिल कर चोरी की का विश्वास है। उक्त मुंशी को दिसंबर माह में उदंडता एवं वित्तीय अनियमितता के आरोप मे हटाया गया जो पंप की सभी गोपनीयता अच्छी तरह से जानता था। सीसीटीवी के सामने मुंह ढ़ंककर आया और कैमरे को क्षतिग्रस्त कर घटना को अंजाम दिया हे। पंप के वितरक ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर नामित अभियुक्त उदय कुमार पर कार्रवाई करने का गुहार लगाया है। इधर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन पर छानबीन पुलिस कर रही है। जल्द ही चोरी की घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा।
एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग
बेलदौर, एक संवाददाता।
महिनाथनगर पंचायत के भोला दास बासा निवासी रामविलास शर्मा के पुत्र गौतम कुमार ने पुलिस कप्तान खगड़िया को आवेदन देकर चोरी हुए बाइक को बरामद कर इसमें लिप्त चोरों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदक के मुताबिक उसकी बाइक गत 2-3 मार्च की रात में उसके दरवाजे पर से ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने 4 मार्च को संबंधित थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की, लेकिन आवेदन देने के लगभग डेढ़ माह से अधिक गुजर जाने के बाद भी किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर पुलिस अपने स्तर से चोरी गई बाइक को बरामद कर इसमें लिप्त चोरों को चिन्हित करने के हरसंभव कोशिश कर रही है।
महेशखूंट: छापेमारी में एक अभियुक्त गिरफ्तार
महेशखूंट। मारपीट मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को महेशखूंट पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी रघुनंदन शर्मा के पुत्र धीरज शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया विभिन्न कांडो में फरार चल रहे अभियुक्तों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।