Nutrition Fortnight Celebrated at Raja Jwala Prasad Inter College Importance of Balanced Diet Highlighted उत्तम स्वास्थ्य के लिए जरूरी है संतुलित आहार: कैप्टन बिशन लाल , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNutrition Fortnight Celebrated at Raja Jwala Prasad Inter College Importance of Balanced Diet Highlighted

उत्तम स्वास्थ्य के लिए जरूरी है संतुलित आहार: कैप्टन बिशन लाल

Bijnor News - राजा ज्वाला प्रसाद इंटर कॉलेज में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने संतुलित आहार के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कुपोषण केवल पोषण में कमी का परिणाम है। कार्यक्रम में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 23 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
उत्तम स्वास्थ्य के लिए जरूरी है संतुलित आहार: कैप्टन बिशन लाल

राजा ज्वाला प्रसाद इंटर कॉलेज में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने कहा पोषण और कुपोषण में मात्र थोड़ा ही अंतर होता है पोषण का मतलब है कि संतुलित आहार जिसके अंतर्गत उचित मात्रा में कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन बसा विटामिंस मिनरल्स और जल होना चाहिए। यदि इन में से किसी एक भाग कि हमारे भोजन में कमी हो जाए तो वह कुपोषण कहलाता है और जिसकी खामयाबी हमें बीमारी के रूप में दिखाई देती है। यदि आयरन जैसे छोटे मिनरल की कमी हो जाए तो हमारे अंदर खून की कमी हो जाती है। मंगलवार को कार्यक्रम का संचालन चंद्रहास सिंह ने किया। इस अवसर उप प्रधानाचार्य गयूर आसिफ , जिला विज्ञान समन्वयक सुधांशु वत्स, एसपी गंगवार ,बालेश कुमार, मनोज कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, नरेंद्र कुमार, तेजपाल सिंह ,प्रदीप कुमार सिंह, भूपेंद्र पाल सिंह, करन वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।