Hathras Wedding Accident Bride s Car Out of Control Seven Injured विदाई के दौरान दुल्हन की गाड़ी हुई अनियंत्रित, सात घायल, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras Wedding Accident Bride s Car Out of Control Seven Injured

विदाई के दौरान दुल्हन की गाड़ी हुई अनियंत्रित, सात घायल

Hathras News - फोटो- 32- जिला अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों को देखते परिजन। विदाई के दौरान दुल्हन की गाड़ी हुई अनियंत्रित, सात घायलविदाई के दौरान दुल्हन की गाड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 23 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
विदाई के दौरान दुल्हन की गाड़ी हुई अनियंत्रित, सात घायल

- कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के बैरगांव में दुल्हन की विदाई के दौरान हुआ हादसा - हादसे से मौके मची अफरा-तफरी, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के बैरगांव में विदाई के दौरान दुल्हन की गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे वहां पर मौजूद एक वृद्ध महिला सहित सात घायल हो गए। हादसे के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोतवाली हाथरस जंक्शन के जलेसर-हाथरस रोड स्थित बैर गांव में शाहजहांपुर से सोमवार को बारात आई थी। शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद दुल्हन की विदाई हो रही थी। जिस कार में दुल्हन की विदाई होनी थी, उसके आस-पास बच्चे, बुजुर्ग व अन्य काफी संख्या में खड़े हुए थे। विदाई के दौरान बच्चे दुल्हन की कार के ऊपर से फेंके गए पैसों को लेने के लिए भागे। इसी दौरान कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई, जिससे वहां पर मौजूद एक वृद्धा सहित सात लोग घायल हो गए। जिनमें 65 वर्षीय नथिया देवी पत्नी कुंवरपाल, 55 वर्षीय रूप सिंह पुत्र रघुवर, सात वर्षीय किशन, आठ वर्षीय राज, नौ वर्षीय मुकुल पुत्र बाबूलाल, इकबाल पुत्र दुलाल खां और करन पुत्र रामेश्वर के नाम शामिल है। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।