सीतापुर-बाघ के बच्चे दिखाने से गांव में हड़कंप
Sitapur News - सीतापुर के रस्यौरा गांव के पास रात में दो बाघ के शावक देखे जाने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने दावा किया कि उन्होंने शावकों को एक इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने देखा। वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...

सीतापुर, संवाददाता। रामकोट थाना क्षेत्र के रस्यौरा गांव के पास देर रात बाघ के दो शावकों को देखे जाने से हड़कंप मच गया है। एक ग्रामीण ने एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने इन शावकों को देखने का दावा किया। जानकारी के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की है। रस्यौरा गांव के पास बाघ के दो शावकों को देखे जाने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और इलाके में कांबिंग शुरू कर दी। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर रात में खेतों में काम करने वाले किसानों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर बाघ के दो शावक दिखाई दे रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हाल फिलहाल वन विभाग को कोई पगचिन्ह नहीं मिले हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इलाके में पहले कभी बाघ नहीं देखा गया। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।
सालों से है बाघ की दहशत
जिले में बाघ की दहशत का यह पहला मामला नहीं है। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बीते चार महीने से ज्यादा समय से बाघ अपनी दहशत बनाए हुए है। कई बार इसने मवेशियों को निशाना बनाया और किसानों पर हमला भी किया है। वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे और ट्रैप कैमरे भी इसको पकड़ पाने में नाकामयाब रहे हैं। इसके अलावा हाल के दिनों में लहरपुर क्षेत्र में बाघ से नजदीक के दो गांवों में मवेशियों को अपना निवाला बनाया था। करीब एक महीना पहले मधवापुर के जंगलों में पहले बाघ देखा गया, उसके कुछ दिन बाद उसका शव मिला। इसी के नजदीक संदना क्षेत्र में भी बाघ अपनी दहशत बनाए हुए है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कमलापुर कस्बे के गांवों में बीते दिनों बाघ ने छह बकरियों को अपना निवाला बनाया था। वहीं, महोली क्षेत्र में कठिना नदी किनारे बाघ बीते तीन साल से अपनी दहशत फैलाए हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।