बाइक हटाने को कहने पर मारपीट और फायरिंग
Bijnor News - खिरनी गांव में खड़ी बाइक को हटाने को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने ट्रैक्टर सवार युवकों पर फायरिंग कर दी। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के...

रास्ते में खड़ी बाइक हटाने पर हुई कहासुनी में दो भाइयों ने ट्रैक्टर-ट्राली में सवार युवकों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। गांव भरूका निवासी याकूब अली की पुत्री की सोमवार को शादी में खाना बनाने के लिए पास के ही गांव खिरनी में स्थित मस्जिद से बर्तन मंगाए गए थे। याकूब अली का पुत्र दिन मोहम्मद अपने परिजन उमेर पुत्र महबूब, अर्श पुत्र इमरान, अरमान ,सलमान पुत्रगण साकिर निवासी भरूका बर्तन देने के लिए खिरनी मस्जिद गए थे। बर्तन देने के बाद वह ट्रैक्टर ट्राली से अपने गांव लौट रहे थे।
गांव खिरनी में बीच सड़क में खड़ी बाइक हटाने को लेकर बाईक सवार गांव खिरनी निवासी फेजान पुत्र सलमान व ट्रैक्टर सवार युवकों में कहासुनी हो गई। आस पास खड़े ग्रामीणों ने दोनो को समझा बुझाकर शांत कर दिया। पीड़ित का आरोप है की जैसे ही वह गांव खिरनी व गांव सिहोरा के बीच पहुंचे तभी पीछे से अपने भाई के साथ बाईक से आए फैजान ने ट्रैक्टर सवार युवकों से गाली गलौंज करते हुए उन पर तमंचे से फायर कर दिया।
अपने ऊपर फायर होता देख ट्रैक्टर पर सवार युवकों ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान सामने से आ रही एक स्कूल वैन को आता देख आरोपित युवक दोनों भाई मौके से फरार हो गये। पीड़ित उमेर ने फैजान व उसके भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी मंडावर राजकुमार सरोज ने बताया कि तहरीर पर थाने से पावती काटी गयी है। जांच कर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।