Retired Employees Demand Inclusion in 8th Pay Commission in Mirzapur आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स को शामिल करने को प्रदर्शन, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsRetired Employees Demand Inclusion in 8th Pay Commission in Mirzapur

आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स को शामिल करने को प्रदर्शन

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। आठवें वेतन आयोग के गठन में पेंशनर्स को लाभ दिए जाने की

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 23 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स को शामिल करने को प्रदर्शन

मिर्जापुर, संवाददाता। आठवें वेतन आयोग के गठन में पेंशनर्स को लाभ दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सेवा निवृत कर्मचारी एव पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से कलक्ट्रेट पर जिलाध्यक्ष धर्म देव उपाध्याय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने सेवानिवृत कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने आठवें वेतन आयोग के गठन में पेंशनर्स को भी लाभ देने की मांग उठाई। संगठन के अध्यक्ष ने आशंका जताई कि पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग से अलग करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे लेकर पेंशनर्स में ऊहा-पोह की स्थिति बनी है।

इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्यभूषण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता आकाश उपाध्याय, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शुक्ला, मंत्री रमेश कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह के अलावा सिंचाई व राजस्व विभाग, पशु विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।