तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार किसान को कुचला,मौत
झाझा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार किसान मोहन यादव को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी अशोक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। स्थानीय...

झाझा,निज संवाददाता जमुई जिले में सड़क हादसों पर विराम लगता नहीं दिख रहा है। मंगलवार को फिर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार किसान को कुचल डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसी बाइक पर सवार एक अन्य ग्रामीण के गंभीर रूप से जख्मी हो जाने की घटना सामने आई है। मंगलवार के दिन में घटित उक्त घटना झाझा थाना के दादपुर-काबर रोड पर मच्छिंदरा पहाड़ी के पास हुई है। जानकारीनुसार,कातिल साबित होने वाली ट्रक का चालक घटना के बाद उसी तेज रफ्तार से वाहन समेत मौके से फरार हो गया था। मृतक की पहचान झाझा की करहरा पंचायत के पिरूआडीह गांववासी मोहन यादव (50) के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी हुआ सह सवार अशोक यादव भी झाझा के लोहजरा गांव का रहने वाला व मृतक का रिश्तेदार ही बताया जाता है। घायल अशोक को इलाज हेतु तत्काल झाझा के रेफरल अस्पताल लाया गया जहां मौजूद चिकित्सक डॉ.सत्यजीत प्रियदर्शी ने प्राथमिक उपचार के बाद हेड इंज्यूरी समेत गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज को ले उसे जमुई के सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। मौके पर मिले पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि उक्त दोनों एक ही बाइक पर सवार हो पिरूआडीह से जमुई की ओर जा रहे थे। चंद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक सवार सड़क पर एक साइड से जा रहे थे उसी वक्त उनके बगल से तेज रफ्तार से गुजरती एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया था जिससे बाइक चालक जहां ट्रक के चक्के के नीचे आ गया था। वहीं बाइक पर पीछे बैठा ग्रामीण ट्रक के तेज धक्के से दूर जा फेंकाया था। स्थानीय लोगों की मानें तो हादसा बाइक चालक किसान की शर्ट ट्रक में फंस जाने की वजह से हुआ था। घटना के बाद परिजन समेत करहरा के ग्रामीणों की बड़ी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई थी। भीड़ घटना के विरोध में सड़क जाम पर आमादा थी। कुछ देर को उक्त सड़क पर इकट्ठा भीड़ की वजह से वाहनों की आवाजाही बाधित भी हुई। किंतु घटना की सूचना पर एएसआई मुकेश कुमार व एसआई ज्योति प्रकाश की अगुवाई में मौके पर पहुंची झाझा पुलिस एवं करहरा की मुखिया के प्रतिनिधि प्रो.सिद्धेश्वर मंडल आदि ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम की स्थिति को टाला। इसी बीच पुलिस द्वारा शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।