Body of Woman Found in Sharda Canal Panic in Sitapur Village सीतापुर-शारदा सहायक नहर में उतराता मिला महिला का शव, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsBody of Woman Found in Sharda Canal Panic in Sitapur Village

सीतापुर-शारदा सहायक नहर में उतराता मिला महिला का शव

Sitapur News - सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र के जीतामऊ गांव के पास शारदा सहायक नहर में एक महिला का शव मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तेज बहाव के चलते शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 23 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-शारदा सहायक नहर में उतराता मिला महिला का शव

सीतापुर, संवाददाता। तालगांव थाना क्षेत्र के जीतामऊ गांव के पास शारदा सहायक नहर में एक महिला का शव उतराता हुआ दिखा। सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के पहुंचने से तेज बहाव के चलते शव पुलिस को नहीं मिल सका। ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह महिला शव नदी में उतरता देखा। शव को उतराता देख ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नहर के देखते देखते राहगीरों समेत ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। महिला का शव नहर में उतरने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर तालगांव पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की तलाश की। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण शव नहीं मिल सका। मामले में पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अगर शव मिलता है तो जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।