Thieves Steal Jewelry from BJP Leader s Home and Three Others in Gopalpur भाजपा नेता की मां समेत दो महिलाओं के कुंडल खींचे, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsThieves Steal Jewelry from BJP Leader s Home and Three Others in Gopalpur

भाजपा नेता की मां समेत दो महिलाओं के कुंडल खींचे

Bijnor News - चोरों ने भाजपा किरतपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के घर समेत चार घरों से महिलाओं के कुंडल और अन्य सामान चुरा लिया। वीरवती देवी के कान में गंभीर चोट आई। चोरों ने नंदपुर और जलालपुर में भी चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 23 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेता की मां समेत दो महिलाओं के कुंडल खींचे

चोरों ने भाजपा किरतपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के घर समेत चार घर से महिलाओं के कुंडल और अन्य सामान चोरी करके ले गए। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। गांव गोपालपुर निवासी जितेंद्र सिंह भाजपा के किरतपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हैं। उनकी माता वीरवती देवी पत्नी खिलेंद्र सिंह सोमवार रात अपने घर में गैलरी में सो रही थी। देररात चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए और गैलरी का छोटा गेट खोल दिया। उसके बाद चोरों ने गैलरी में सो रही वीरवती देवी की मच्छरदानी को काट कर उनके कान के कुंडल खींच लिए। इस दौरान वीरवती देवी ने शोर मचाया लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे।

घटना में वीरवती देवी के कान में गंभीर चोट आई है। उसके बाद चोर गांव नंदपुर निवासी हरवती देवी पत्नी अजय पाल के घर में दीवार फांदकर घुसे और हरवती देवी के कान से कुंडल खींचकर ले गए। उसके बाद चोर गांव जलालपुर में अनिल कुमार की दुकान में रखा बैटरा चोरी करके ले गए।

रात में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय गनौरा के ताले तोड़ दिए लेकिन वहां से कोई भी चीज चोरी नहीं हुई। भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, नंदपुर के अजय पाल सिंह और जलालपुर निवासी अनिल कुमार ने चोरी की तहरीर थाने में दी है। घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सोलंकी और सीओ नगीना अंजनी कुमार और एसओजी टीम मौके पर पहुंचकर जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।