मांगों को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का धरना
Saharanpur News - सहारनपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पांच सूत्रीय मांगों के साथ धरना दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें पेंशन नियमों में बदलाव, एनपीएस और यूपीएस की जगह ओपीएस की...

सहारनपुर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सेवानिवृत कर्मचारियों ने मंगलवार को हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर धरना दिया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन (उ.प्र.) जनपद शाखा सहारनपुर के बनैर तले आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कहा कि फाइनेंशियल बिल 2025 में पेंशनरी नियमों के बदलाव व अन्य तरीकों से देश के करोड़ों पेंशनरों के हितों पर कुठाराघात किया है। एनपीएस और यूपीएस की व्यवस्था के स्थान पर ओपीएस दोबारा शुरु करने, पेंशन के राशिकरण की हो रही कटौती 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष समेत पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री डॉ ब्रजमोहन द्विवेदी, जनपद सचिव सतीश कुमार गर्ग, जनपद अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह पुंडीर, सुभाष चंद त्यागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।