शिवांग के पिता और तमंचा बेचने वाले को भेजा जेल
Bijnor News - कोतवाली देहात पुलिस ने भावना हत्याकांड के आरोपी शिवांग त्यागी और उसके पिता सुशील त्यागी को गिरफ्तार कर चालान किया है। शिवांग ने एकतरफा प्यार में भावना की हत्या की थी। पुलिस ने तमंचा बेचने वाले शादाब...

थाना कोतवाली देहात पुलिस ने भावना हत्याकांड में आरोपी शिवांग के पिता व शिवांग को तमंचा बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। रविवार को एकतरफा प्यार में भावना की हत्या करने के मामले में वेदप्रकाश शर्मा ने आरोपी शिवांग त्यागी, पिता सुशील त्यागी, मां शैली व फुफेरे जीजा नितिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी शिवांग त्यागी को सोमवार को जेल भेज दिया था। जबकि मां शैली को घर में नजरबंद कर दिया था। पुलिस शिवांग को तमंचा बेचने वाले की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी शिवांग त्यागी के पिता सुशील त्यागी पुत्र शिवदयाल त्यागी व तमंचा बेचने वाले आरोपी शादाब का चालान कर दिया है।
खाते में लिया था तमंचे का पेमेंट
सूत्रों के मुताबिक शादाब ने शिवांग त्यागी को तमंचा बेचा था। जिसका पेमेंट उसने आनलाइन अपने खाते में डलवाया था। शिवांग ने तमंचा बेचने की पेमेंट शादाब के खाते में अपने नंबर से डाली थी।
---
वर्जन
शिवांग के पिता सुशील त्यागी व तमंचा बेचने वाले शादाब को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। शिवांग ने तमंचा का पेमेंट भी शादाब को आनलाइन किया था। - विनय कुमार सिंह, एएसपी देहात
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।