Urban Development Initiative Your City Your Voice Launched in Jamui आपका शहर आपकी बात " कार्यक्रम अभियान की शुरुआत 25 से, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsUrban Development Initiative Your City Your Voice Launched in Jamui

आपका शहर आपकी बात " कार्यक्रम अभियान की शुरुआत 25 से

आपका शहर आपकी बात " कार्यक्रम अभियान की शुरुआत 25 से आपका शहर आपकी बात " कार्यक्रम अभियान की शुरुआत 25 से

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 23 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
आपका शहर आपकी बात " कार्यक्रम अभियान की शुरुआत 25 से

जमुई, एक प्रतिनिधि मंगलवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कार्यक्रम में डीएम अभिलाषा शर्मा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 20 , काली मंदिर के निकट स्थित सामुदायिक भवन से वीसी के जरिए कार्यक्रम से जुड़ी और वांछित निर्देशों को आत्मसात किया। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को इस दिशा में जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अभय कुमार तिवारी , वरीय उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा , मुख्य पार्षद मो. हलीम , कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता , प्रभाग आयुक्त ममता देवी , टाउन प्लानर स्नेहल अंशु समेत भारी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि ईसाई धर्मगुरू पोप फ्रांसिस के निधन के कारण देश में राष्ट्रीय शोक घोषित है। इसके चलते " आपका शहर आपकी बात " कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ 25 अप्रैल को किया जायेगा।

सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार , शहरी विकास को एक समावेशी जनोन्मुखी एवं भागीदारी आधारित प्रक्रिया मानते हुए निरंतर कार्य कर रही है। इस दिशा में " आपका शहर आपकी बात " बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम कार्यक्रम का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण कदम होगा , जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराना एवं विकास कार्यों को जन सहभागिता से गति देना है।

समीक्षा कार्यक्रम को लेकर उन्होने बताया कि शहरीकरण के तेजी से बढ़ते क्रम में कई ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं जहां नागरिकों को आवश्यक सुविधाओं जैसे आवास , सड़क , नाला , पार्क , स्ट्रीट लाइट , बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन , घाट , मोक्षधाम , स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज , जलापूर्ति , शौचालय एवं सिवरेज आदि की उपलब्धता एवं उन्नयन अत्यंत आवश्यक है ताकि शहरी जीवन को सुगम और व्यवस्थित बनाया जा सके। पिछले कुछ वर्षों में सरकार द्वारा शहरी आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में लगातार ठोस प्रयास किए गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान " आपका शहर आपकी बात " कार्यक्रम पर आधारित एक लघु फिल्म प्रस्तुत की गई। सीएम नीतिश कुमार ने "आपका शहर आपकी बात " विवरणिका का विमोचन किया और मोबाइल ऐप शुरू कर इसके जरिए सूचना संग्रहण की जानकारी ली।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी , नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार , विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ , नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह , मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि , मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह , नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव अनिमेश कुमार पराशर , नगर विकास एवं आवास विभाग की अपर सचिव वर्षा सिंह , नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा , नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय अधिकारी कार्यक्रम के साक्ष्य बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।