घर के बाहर खेल रहे मासूम की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत
Hardoi News - हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में बर्रा डाल सिंह गांव में खेल रहे दो वर्षीय मासूम को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव...
हरदोई, संवाददाता। सुरसा थाना क्षेत्र के बर्रा डाल सिंह गांव में घर के बाहर सड़क पर खेल रहे दो वर्षीय मासूम को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। बर्रा डाल सिंह गांव निवासी नीरज का दो वर्षीय पुत्र रोहित घर के बाहर खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पिता का आरोप है कि ट्रेक्टर ड्राइवर नशे की हालत में वाहन चला रहा था। थानाध्यक्ष रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।