Sushant Singh Hardoi Master Plan 2031 Approved for Urban Development महायोजना 2031 को मिली स्वीकृति, शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSushant Singh Hardoi Master Plan 2031 Approved for Urban Development

महायोजना 2031 को मिली स्वीकृति, शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार

Hardoi News - महायोजना 2031 का प्रारूप शासन स्तर से स्वीकृत हो गया है। इससे हरदोई शहर के विकास की गति तेज होगी। इसमें 41 राजस्व गांवों का क्षेत्र शामिल किया गया है, जिससे अवैध प्लाटिंग पर रोक लगेगी और आवासीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 23 April 2025 08:31 AM
share Share
Follow Us on
महायोजना 2031 को मिली स्वीकृति, शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार

सुशान्त सिंह हरदोई। महायोजना 2031 के प्रारूप को शासन स्तर से स्वीकृति मिल गई है। प्रारूप के परीक्षण एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से महायोजना को स्वीकृति मिलने के साथ ही शहर के नियोजित विकास का रास्ता साफ हो गया है। इससे शहर में विकास की गति तेज होगी।

महायोजना 2031 को स्वीकृति मिलते ही नगर से लखनऊ रोड़ पर आठ किलोमीटर, बिलग्राम रोड़ पर सात किलोमीटर, सीतापुर एवं शाहजहांपुर रोड़ पर पांच किलोमीटर, पिहानी रोड़ पर तीन किलोमीटर क्षेत्र में निर्बाध रूप से आवासीय गतिविधियां शुरू हो सकेंगी। महायोजना के दायरे में आने वाली कृषि योग्य भूमि का भू उपयोग बदल कर व्यवसायिक हो जाएगा। इससे शहर के आस पास की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगेगी। भू उपयोग बदलने से हाउसिंग सोसाइटी एवं कालोनियों के विकसित होने सुनियोजित विकास संभव होगा। शहर की बढ़ती आबादी को बेहतर तरीके से समायोजित किया जा सकेगा। महायोजना में हरित एवं वन क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र, जल संरक्षण के लिए तालाब एवं झीलों का भी प्राविधान किया गया है जिससे आने वाले समय में नगर की तस्वीर बदली बदली नजर आएगी।

इन गांवों को किया गया है शामिल

महायोजना 2031 में 41 राजस्व गांवों का 18607 हेक्टेयर क्षेत्रफल शामिल किया गया है। इस शामिल किए गए क्षेत्र में हरित पट्टी, ट्रांसपोर्ट नगर, औद्योगिक क्षेत्र आदि विकसित किए जाएंगे नगर वासियों के लिए शाहजहांपुर मार्ग को हरित पट्टी के लिए छोड़ा गया है, यहां हरे भरे पार्क, झीलें होंगी, लखनऊ मार्ग पर आवासीय कालोनी बनाई जाएंगी, बिलग्राम मार्ग व सीतापुर मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र व व्यवस्थित आवासीय कालोनिया होंगी। शासन स्तर से तत्योरा, मम्मरपुर, बेहटा, बेहटा सधई, सथरा, कोर्रिया, अनंग बेहटा, महोलिया शिवपार, हरिसिंहपुर, भरगवां, रारा, नयागांव हबीबपुर, मिरगवां, ककवाही, बहर, मुरलीगंज, आशा, रामनगर, धियर महोलिया, नघेटा, नानकगंज ग्रांट, बेहटा चांद, हरदोई ग्रामीण, बहलोली, सरैया, घोसार, कसरावां, फरदापुर, असेवली, राजेपुर, बरबटापुर, नानामऊ, सिकंदरपुर, मधिया, शहाबुद्दीनपुर, लालपुर, मेहुना महेशपुर, मदारा, खेतुई, नयागांव मुबारकपुर गांवों को महायोजना 2031 में शामिल कर सहित कुल 41 राजस्व गांवों की 15959 हेक्टेयर भूमि ली गई है। ऐसे में नगर क्षेत्र 648 हेक्टेयर क्षेत्रफल के साथ बढ़कर 18607 हेक्टेयर हो जाएगा। इससे भविष्य का हरदोई नगर वर्तमान से तीन गुना बड़ा एवं आबादी दो गुना अधिक हो जाएगी।

प्रापर्टी के ठप हो चुके कार्य को मिलेगी गति

विनियमित क्षेत्र की सीमा न बढ़ने के कारण नगर के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध प्लाटिंग जिला प्रशासन के लिए परेशानी का सबब तो है ही, वहां प्लाट लेकर मकान बनाने वाले परिवारों के लिए भी बड़ी समस्या है। नगर क्षेत्र में न आने के कारण वहां विकास संभव नहीं हो पा रहा है। भू उपयोग कृषि से व्यवसायिक न होने के कारण जनप्रतिनिधि भी वहां विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं। महायोजना न लागू होने के कारण विद्युत, नगर निकाय, ग्राम पंचायतें भी इन क्षेत्रों में अनुमन्य सुविधाएं नहीं उपलब्ध करवा पा रही हैं। महायोजना 2031 लागू होने के बाद इन अवैध कालोनियों को भी वैध का दर्जा मिलेगा एवं वहां नियोजित विकास संभव होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।