गुम हुए मोबाइल पुलिस ने बरामद कर सौँपे
Jhansi News - झांसी में सर्विलांस टीम ने 30 लाख रुपये कीमत के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए। एसएसपी सुधा सिंह ने पुलिस कार्यालय में मोबाइल के मालिकों को फोन लौटाए। कुल 100 मोबाइल फोन वापस किए गए हैं। एसएसपी ने साइबर...

झांसी। सर्विलांस टीम ने जनपद से गुम हुए 30 लाख रुपये कीमत के मोबाइल बरामद उनके मालिकों को लौटाए। खोए हुए मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरे खिल उठे। एसएसपी सुधा सिंह ने पुलिस कार्यालय में गुमशुदा हुए मोबाइल बरामद होने पर उनके स्वामियों की वितरण कर दिए। उन्होंने बताया कि थानों में आने वाली मोबाइल गुम होने की शिकायत पर सर्विलांस टीम के प्रयास से 100 मोबाइल बरामद किए गए थे। जिन्हे एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी को वापस किए गए है। एसएसपी ने सभी ने साइबर क्राइम से बचने एवं मोबाइल फोन को सुरक्षित रखकर चलने की सलाह दी। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।