Hyundai NEXO Hydrogen Car Trials Start in India हुंडई की पहली हाइड्रोजन कार 'NEXO' की भारत में ट्रायल शुरू, इतने KM दौड़ने के बाद होगी लॉन्च!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai NEXO Hydrogen Car Trials Start in India

हुंडई की पहली हाइड्रोजन कार 'NEXO' की भारत में ट्रायल शुरू, इतने KM दौड़ने के बाद होगी लॉन्च!

  • कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए भी अपनी पहली हाइड्रोजन कार नेक्सो (NEXO) का ट्रायल स्टार्ट कर दिए हैं। भारत में कई कंपनियां ऑप्शन फ्यूल पर काम कर रही हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
हुंडई की पहली हाइड्रोजन कार 'NEXO' की भारत में ट्रायल शुरू, इतने KM दौड़ने के बाद होगी लॉन्च!

हुंडई मोटर इंडिया ग्लोबल मार्केट के लिए कई नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। देश के बाहर कंपनी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों के साथ हाइड्रोजन कारों को भी बेच रही है। ऐसे में अब कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए भी अपनी पहली हाइड्रोजन कार नेक्सो (NEXO) का ट्रायल स्टार्ट कर दिए हैं। भारत में कई कंपनियां ऑप्शन फ्यूल पर काम कर रही हैं। उसमें से एक हाइड्रोजन भी है। हुंडई ने भारत में हाइड्रोजन फ्यूल सेल व्हीकल के लिए भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौता के हिस्से के तौर में HMIL ने हुंडई नेक्सो हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) की एक यूनिट इंडियन ऑयल को सौंपी है। हुंडई की प्रमुख FCEV, नेक्सो को दो साल की अवधि में भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों में कठोर वास्तविक दुनिया के परीक्षणों से गुजारा जाएगा। जिसमें लगभग 40,000 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। परीक्षण भारत में हाइड्रोजन से चलने वाले व्हीकल की लंबी उम्र, विश्वसनीयता और ऑपरेशंस इफीसियंसी का आकलन करने पर केंद्रित होंगे।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mercedes-Benz GLB

Mercedes-Benz GLB

₹ 64.8 - 71.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Volvo XC60

Volvo XC60

₹ 69.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi Q5

Audi Q5

₹ 66.99 - 73.79 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Jeep Grand Cherokee

Jeep Grand Cherokee

₹ 67.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Jeep Wrangler

Jeep Wrangler

₹ 67.65 - 71.65 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:बस खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंची

हुंडई NEXO एक कटिंग-एज हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) है, जो एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ जीरो-उत्सर्जन प्रदर्शन को जोड़ता है। यह 95 kW हाइड्रोजन फ्यूल सेल सिस्टम द्वारा ऑपरेटेड है, जिसे 40 kW बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जो 135 kW (लगभग 183 PS) और 395 Nm का टॉर्क देता है। यह NEXO को केवल 9.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा तक गति प्रदान करने की परमिशन देता है। हाइड्रोजन के एक पूरे टैंक के साथ करीब 666Km (WLTP सर्कल) तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें 5 मिनट से कम समय में फ्यूल भरा जा सकता है।

डेडिकेटेड FCEV प्लेटफॉर्म पर तैयार NEXO में कई एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), एक एयरोडानामिक डिजाइन और एक स्पेसियस टेक-रिच केबिन दिया है। इसमें अंदर की तरफ दो 12.3-इंच के डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन), रियर व्यू कैमरा फीड दिखाने के लिए दो डिस्प्ले, एक डिजिटल IRVM, एक 12-इंच का HUD और आखिर में हुंडई और किआ की पतली पिल-शेप्ड क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन शामिल है। इसमें 14-स्पीकर वाला बैंग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम भी है। ये इसे अपनी कैटेगरी में शानदार और पर्यावरण के अनुकूल SUV बनाता है।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना अब हुआ सस्ता, अब सिर्फ 1% टैक्स देना होगा

MoU पर हस्ताक्षर पर HMIL के मैनेजिंग डायरेक्टर, अनसू किम ने कहा कि भारत के लीडिंग स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में भविष्य के लिए तैयार तकनीक के साथ नवाचार करना हमारा दृढ़ संकल्प है। भारत के ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके हमारा लक्ष्य विश्व स्तरीय हाइड्रोजन ईंधन सेल प्रौद्योगिकी को भारतीय विशेषज्ञता के साथ जोड़ना है। हम एक परिवर्तनकारी ऊर्जा स्रोत के रूप में ग्रीन हाइड्रोजन की क्षमता को अनलॉक करना चाहते हैं, जिससे यह सुलभ, सस्ती और टिकाऊ बन सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।