Police Encounter in Basti Notorious Criminal Injured Arrested with Stolen Goods झपट्टामार अजय चौहान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Encounter in Basti Notorious Criminal Injured Arrested with Stolen Goods

झपट्टामार अजय चौहान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Basti News - बस्ती जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी पर कई गंभीर आरोप हैं और उसके पास से चुराए गए मोबाइल, जेवरात और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 23 April 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
झपट्टामार अजय चौहान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र में नहर पुलिया के पास बुधवार की भोर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान गौर थानाक्षेत्र का रहने वाला अजय चौहान गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। वह झपट्टा मार के मोबाइल, जेवरात, पर्स आदि छीनकर भाग जाता था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने छीने गए सामान को वॉटरगंज के नहर पुलिया के पास झाड़ियां में छुपा रखा है। पुलिस टीम उसकी निशानदेही पर उसे लेकर नहर पुलिया के पास पहुंची। पुलिस के अनुसार यहां उसने पहले से छुपा कर रखा तमंचा निकाल लिया और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। खुद को सुरक्षित करते हुए पुलिस टीम के जवाबी हमले में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस के अनुसार मौके से करीब एक दर्जन मोबाइल, जेवरात, नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ विधि कारवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।