सेमरा टोल प्लाजा हटाने के लिए वित्त राज्यमंत्री को ज्ञापन दिया
Maharajganj News - सामाजिक संस्था सिटिजन फोरम ने सेमरा राजा टोल प्लाजा के खिलाफ लड़ाई शुरू की है। फोरम ने इसे नियम विरुद्ध बताया और कहा कि टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामाजिक संस्था सिटिजन फोरम ने भिटौली स्थित सेमरा राजा टोल प्लाजा को लेकर निर्णायक लड़ाई शुरू की है। सेमरा राजा टोल प्लाजा को नियम विरुद्ध बताते हुए कहा कि एसओपी के नियम के अंतर्गत 60 किलोमीटर की दूरी एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा की होनी चाहिए। महाराजगंज से परतावल मार्ग पर 6 डायवर्जन है, जबकि डायवर्जन वाले रूट पर टोल प्लाजा नियम संगत नहीं होना चाहिए। इसको लेकर फोरम के अध्यक्ष डॉ. बलराम भट्ट की अगुवाई में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन दिया गया।
फोरम के सदस्यों को केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखेंगे। इस मामले में जनहित में कार्रवाई कराने का प्रयास किया जाएगा। फोरम के अध्यक्ष डॉ. बलराम भट्ट ने कहा कि यदि टोल प्लाजा जनहित में बंद नहीं किया गया तो हाई कोर्ट में जल्द ही जनहित याचिका दाखिल की जाएगी। इस दौरान महासचिव विमल कुमार पांडेय, सचिव डॉ. शांतिशरण मिश्र, राजीव द्विवेदी और सुनील कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।