Youth Club Plants 20 Trees for Environmental Protection in Itawa पर्यावरण बचाने को लगाए फलदार व छायादार पौधे, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsYouth Club Plants 20 Trees for Environmental Protection in Itawa

पर्यावरण बचाने को लगाए फलदार व छायादार पौधे

Etawah-auraiya News - इटावा के नवयुग यूथ क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 20 पौधे लगाए हैं। इसमें आम, जामुन, नीम और केसिया जैसे पेड़ शामिल हैं। एआरटीओ वीरेंद्रनाथ सिंह ने क्लब का उत्साहवर्धन किया। क्लब का वृक्षारोपण अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 23 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण बचाने को लगाए फलदार व छायादार पौधे

इटावा, संवाददाता। नेहरू युवा केन्द्र इटावा से सम्बद्ध नवयुग यूथ क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 20 पौधे लगाए। जिसमें आम, जामुन, नीम, केसिया, आदि का रोपण बकेवर थाना परिसर में किया।इस अवसर पर एआरटीओ इटावा वीरेंन्द्रनाथ सिंह ने वृक्षारोपण कर क्लब का उत्साहवर्धन किया। क्लब की अध्यक्ष तनु के नेतृत्व में युधिष्ठिर शाक्य, अदिति, सौरभ गुप्ता, रवि, प्रियांशी तिवारी, मानसी चंद्रवंशी, अंकित कुमार एवं अन्य साथियों ने मिलकर विभिन्न स्थानों पर आम, जामुन,अनार,नीम, सेमल, बरगद, अमरूद,केसिया सागौन के पौधे लगाए।

नवयुग यूथ क्लब ने जिले के 21 थानों लवेदी, भर्थना,इकदिल वैदपुरा,, सैफईआदि में वृक्षारोपण अभियान सक्रिय रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत थानों के परिसरों और आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे वहाँ आने वाले नागरिकों को स्वच्छ और हरित वातावरण प्राप्त हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।