sainik school vacancy : up sainik school amethi recruitment tgt pgt teacher jobs ldc ward boy सैनिक स्कूल में निकली भर्ती, 10वीं पास से लेकर TGT PG शिक्षकों के लिए शानदार मौका, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़sainik school vacancy : up sainik school amethi recruitment tgt pgt teacher jobs ldc ward boy

सैनिक स्कूल में निकली भर्ती, 10वीं पास से लेकर TGT PG शिक्षकों के लिए शानदार मौका

  • यूपी के अमेठी स्थित सैनिक स्कूल में 10वीं पास से लेकर टीजीटी पीजीटी व एमबीबीएस डिग्रीधारकों के लिए भर्ती निकाली गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
सैनिक स्कूल में निकली भर्ती, 10वीं पास से लेकर TGT PG शिक्षकों के लिए शानदार मौका

उत्तर प्रदेश के अमेठी सैनिक स्कूल में 10वीं पास से लेकर टीजीटी पीजीटी शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड या डाक से करना होगा। आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 10 मई 2025 है। यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट पर निकाली गई है। चयनित अभ्यर्थी वेतन के अलावा किसी अन्य भत्ते के हकदार नहीं होंगे।

कहां कितनी वैकेंसी

पीजीटी (अंग्रेजी)- 1

पीजीटी (कंप्यूटर साइंस)- 1

पीजीटी (गणित)- 1

पीजीटी (भौतिकी)- 1

पीजीटी (रसायन विज्ञान)- 1

पीजीटी (जीव विज्ञान)- 1

टीजीटी (गणित)- 1

टीजीटी (सामाजिक विज्ञान)- 1

टीजीटी (सामान्य विज्ञान)- 1

टीजीटी (हिंदी)- 1

आर्ट मास्टर- 1

लाइब्रेरियन- 1

संगीत शिक्षक- 1

बैंड मास्टर- 1

काउंसलर- 1

लैब सहायक (भौतिकी)- 1

लैब सहायक (रसायन विज्ञान)- 1

लैब सहायक (जीव विज्ञान)- 1

चिकित्सा अधिकारी- 1

एलडीसी- 1

वार्ड बॉय- 1

टीजीटी (अंग्रेजी) - 1

वार्ड बॉय व एलडीसी पद के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। चिकित्सा अधिकारी के लिए एमबीबीएस की योग्यता मांगी गई है।

चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और साक्षात्कार (जैसा लागू हो) में व्यक्ति के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को केवल लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण और साक्षात्कार (जैसा लागू हो) के लिए बुलाया जाएगा।

डिमांड ड्राफ्ट भेजना होगा

यदि एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो हर पद के लिए अलग आवेदन पत्र और डिमांड ड्राफ्ट भेजना हेागा। आवेदन पत्र के साथ स्वसत्यापित प्रमाण पत्रों की प्रतियां संलग्न करनी होंगी। इसके अलावा दो पासपोर्ट आकार के फोटो भी लगाने होंगे। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और एससी एसटी उम्मीदवारों केा 250 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट प्राचार्य, सैनिक स्कूल अमेठी के पक्ष में गौरीगंज या अमेठी (उत्तर प्रदेश) में देय होगा। इसके अलावा 30 रुपये डाक टिकट लगा हुआ स्वयं का पता लिखा लिफाफा संलग्न करना होगा।

इस पते पर भेजें आवेदन

प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल अमेठी,

कौहर शाहगढ़, जिला-अमेठी, उत्तर प्रदेश-227411