ओला, एथर, हीरो के सामने 10 लाख लोगों ने खरीद डाले इन 2 कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर; एक नंबर-1 बना
- देश के लीडिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में शामिल हो चुके टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक ने नया माइलस्टोन तैयार कर लिया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल्स का रिकॉर्ड बना लिया है।

देश के लीडिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में शामिल हो चुके टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक ने नया माइलस्टोन तैयार कर लिया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल्स का रिकॉर्ड बना लिया है। जनवरी 2020 में लॉन्च किए गए TVS आईक्यूब और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कम्बाइंट सेल्स अब 10 लाख (1 मिलियन) के पार पहुंच चुकी है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंटस्ट्री की मजबूत देने वाला प्रमुख मॉडल बन चुके हैं। CY2020 से अप्रैल 2025 के मध्य तक बेची गई 3.19 मिलियन यूनिट में से 31% का योगदान इनका है।
SIAM के डिस्पैच डेटा के अनुसार, जनवरी 2020 से मार्च 2025 के आखिर तक TVS आईक्यूब और बजाज चेतक की कम्बाइंड बिक्री 9.93 लाख यूनिट से अधिक थी, जो 10 लाख यूनिट के आंकड़े से केवल 6,700 यूनिट से कम है। इन दोनों EV स्कूटरों की बिक्री की तेज गति को देखते हुए यह मामूली अंतर अप्रैल 2025 के पहले कुछ दिनों में ही पार हो जाएगा। भारतीय बाजार में इनका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, हीरो विडा जैसे मॉडल से होता है। बजाज अब सेगमें में नंबर-1 कंपनी भी बन गई है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

TVS iQube
₹ 1.07 - 1.85 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Chetak
₹ 1.1 - 1.47 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS X
₹ 2.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Polarity Smart Executive
₹ 38,000 - 1.05 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
TVS आईक्यूब ने 5.71 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं, जो फाइनेंशियल ईयर 2025 के आखिर तक 9.93 लाख से ज्यादा यूनिट्स की संयुक्त बिक्री का 57% हिस्सा है। बजाज चेतक की 4.23 लाख यूनिट्स के साथ बाकी 43% हिस्सेदारी है। TVS की 1.50 लाख यूनिट्स से थोड़ी कम की बड़ी बढ़त इसलिए है, क्योंकि बजाज के चेतक की तुलना में उसके पास अपने EV के लिए बहुत पहले से ही एक बड़ा सेल्स नेटवर्क था।
इन दो OEM के बीच बिक्री का अंतर पिछले दो फाइनेंशियल ईयर के दौरान काफी हद तक कम हो गया है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में TVS ने बजाज चेतक की 1.15 लाख से ज्यादा यूनिट्स की तुलना में 1.90 लाख यूनिट्स से थोड़ी कम यूनिट्स बेचीं। ये लगभग 74,000 यूनिट्स का अंतर रहा। फाइनेंशियल ईयर 2025 दोनों कंपनियों के लिए एक शानदार साल रहा, क्योंकि दोनों ने अपने फाइनेंशियल ईयर की सर्वश्रेष्ठ बिक्री दर्ज की और पहली बार 2 लाख का आंकड़ा पार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।