volkswagen virtus becomes the companys best-selling model in march 2025 सिटी, वरना के टक्कर वाली इस कार पर जमकर टूटे ग्राहक, बन गई कंपनी की बेस्ट-सेलिंग मॉडल; जानिए पूरी बिक्री, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़volkswagen virtus becomes the companys best-selling model in march 2025

सिटी, वरना के टक्कर वाली इस कार पर जमकर टूटे ग्राहक, बन गई कंपनी की बेस्ट-सेलिंग मॉडल; जानिए पूरी बिक्री

भारतीय ग्राहकों के बीच फॉक्सवैगन की कारों को खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि बीते महीने यानी मार्च, 2025 में फॉक्सवैगन वर्टस ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
सिटी, वरना के टक्कर वाली इस कार पर जमकर टूटे ग्राहक, बन गई कंपनी की बेस्ट-सेलिंग मॉडल; जानिए पूरी बिक्री

भारतीय ग्राहकों के बीच फॉक्सवैगन की कारों को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी मार्च, 2025 में हुई मॉडल वाइज बिक्री की बात करें तो एक बार फिर फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। फॉक्सवैगन वर्टस ने इस दौरान कुल 1,947 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान सालाना आधार पर फॉक्सवैगन वर्टस की बिक्री में 5.41 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस बिक्री के दम पर वर्टस का मार्केट शेयर अकेले 55.03 पर्सेंट रहा। आइए जानते हैं कंपनी के दूसरे मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

सिर्फ 1 यूनिट बिकी टिगुआन

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फॉक्सवैगन टाइगुन रही। फॉक्सवैगन टाइगुन ने इस दौरान कुल 1,590 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि इस दौरान टाइगुन की बिक्री में सालाना आधार पर 0.13 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि टाइगुन का मार्केट शेयर इस दौरान 44.94 पर्सेंट रहा। वहीं, फॉक्सवैगन टिगुआन को इस दौरान सिर्फ 1 ग्राहक नसीब हुआ। बता दें कि फॉक्सवैगन टिगुआन की बिक्री में सालाना आधार पर इस दौरान 98.94 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Volkswagen Virtus

Volkswagen Virtus

₹ 11.56 - 19.4 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Skoda Slavia

Skoda Slavia

₹ 10.34 - 18.24 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Verna

Hyundai Verna

₹ 11.07 - 17.55 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda City

Honda City

₹ 11.82 - 16.55 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Tigor EV

Tata Tigor EV

₹ 12.49 - 13.75 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
मॉडलयूनिट
फॉक्सवैगन वर्टस1,947
फॉक्सवैगन टाइगुन1,590
फॉक्सवैगन टिगुआन1

धांसू हैं कार के फीचर्स

फॉक्सवैगन वर्टस के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद हैं। फॉक्सवैगन वर्टस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.40 लाख रुपये तक जाती है।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस में 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मार्केट में फॉक्सवैगन वर्टस का मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी कारों से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।