सड़क हादसा में घायल युवक की इलाज के क्रम में हुई मौत
कोटवा में 20 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल युवक पप्पू सहनी की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक मोतिहारी से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था जब अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारी। परिजनों ने...

कोटवा, निज संवाददाता। कोटवा स्टेट बैंक के पास विगत 20 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत पटना में इलाज के दौरान सोमवार की रात हो गई। युवक थाना क्षेत्र के जगीरहा कोठी वार्ड दो का निवासी था। युवक की पहचान सुकदेव सहनी के पुत्र पप्पू सहनी (40) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को मोतिहारी भेज कर पोस्टमार्टम कराया और मंगलवार को शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर परिजनों द्वारा थाना को कोई आवेदन नहीं दिया गया है। युवक के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक एक अन्य व्यक्ति के साथ मोतिहारी से शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था। कोटवा स्टेट बैंक के समीप अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दिया गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर स्थिति में इलाज के लिए परिजनों द्वारा मोतिहारी ले जाया गया जहां चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकत्सिकों ने पटना रेफर कर दिया। पटना में निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक को दो पुत्र और एक पुत्री है। मौत की खबर सुन कर पत्नी और बच्चों का बुरा हाल हो गया है। अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि मोतिहारी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों द्वारा थाना को कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।