सुरक्षा घेरे में आमलोगों को नहीं दिया जायेगा प्रवेश
झंझारपुर में पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। बिहार सरकार के प्रमुख अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और विधि व्यवस्था की समीक्षा की। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं,...
झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अमृत राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के प्रधान सचिव पंकज कुमार, पंचायती राज विभाग के सचिव दिवेश कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। कार्यक्रम स्थल पर ही जिले एवं प्रतिनियुक्ति अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कार्यक्रम में विधि व्यवस्था से लेकर हरेक स्तर की जानकारी अधिकारियों ने ली। प्रधान सचिव के समीक्षा के बाद पुलिस महानिदेशक ने एनएच पर बने द ग्रेट मिथिला होटल में दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल सहित अन्य जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर एक समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। होटल के 500 गज की दूरी में किसी भी अन्य वाहन को नहीं प्रवेश करने दिया जा रहा था। एनएच का एक लेने बंद हो गया था। जानकारी अनुसार पांच अधिकारी पटना से सरकारी हवाई जहाज से दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे। दरभंगा से सड़क मार्ग से झंझारपुर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। दूसरी तरफ पीएम कार्यक्रम स्थल विदेश्वर स्थान के समीप हेलीपैड पर तीन तीन बार एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर लैंड व उड़ान भड़ा। पूरब से सामिया एवं पश्चिम से राजे टोल प्लाजा, दक्षिण से बिरौल चौक एवं उत्तर से ऊजान तक बैरिकेडिंग की गयी है। चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। एसपीजी ने पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा घेरा में आम लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। यहां तक मीडिया को भी जाने से मनाही है। कोई भी अधिकारी मीडिया से वार्ता करने में परहेज कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।