Heat Wave in Jamui Health Measures and Awareness Programs Launched अस्पतालों में इलाज के लिए होगा डेडीकेटेड वार्ड :, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsHeat Wave in Jamui Health Measures and Awareness Programs Launched

अस्पतालों में इलाज के लिए होगा डेडीकेटेड वार्ड :

अस्पतालों में इलाज के लिए होगा डेडीकेटेड वार्ड जमुई में भीषण गर्मी का

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 23 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
अस्पतालों में इलाज के लिए होगा डेडीकेटेड वार्ड :

जमुई, निज संवाददाता जिले में जारी गर्मी के सितम का आम जनजीवन पर असर दिखने लगा है। आने वाले दिनों में जिले के तापमान में और अधिक बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है। अत्यधिक गर्मी व इस कारण उत्पन्न हीट वेव से आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जारी निर्देश के अनुसार लू से ग्रसित गंभीर मरीजों के इलाज के प्रमुख संस्थानों में डेडीकेटेड वार्ड बनाए जाएंगे। 24 घंटे चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टॉफ वार्ड में प्रतिनियुक्ति किए जाएंगे। वार्ड में आवश्यक औषधि व उपकरण रहेंगे। लू पीड़ित व्यक्ति के हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर , सांस की गति, दिमागी हालत पर समुचित नजर बना कर रखने का निर्देश संबंधित चिकित्सकों को दिया गया है।

बचाव संबंधी उपायों के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक

भीषण गर्मी व लू के मद्देनजर सभी एम्बुलेंस में एयर कंडीशन की क्रियाशीलता ऑक्सीजन व आवश्यक उपकरणों के उपलब्धता की समीक्षा कर सभी को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। अस्पतालों में समुचित प्रकाश, पंखा कूलर, शुद्ध पेयजल व अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने की पहल की जा रही है। भीषण गर्मी व लू से बचाव को लेकर जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश भी जारी पत्र में दिया गया है।

ऐसे लोगों को गर्मी के मौसम में ज्यादा खतरा

खासकर छोटे बच्चें, बुजुर्ग, गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ अपने अलग-अलग कार्य से घर से बाहर जाने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा राज्य स्वास्थ्य समिति ने संभावित किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए समुचित तैयारी का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। इसे लेकर पत्र जारी कर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को जरूरी चिकित्सकीय इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया है।

अस्पतालों में उपलब्ध होगी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा

जारी दिशा-निर्देश के अनुसार जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में भीषण गर्मी व लू की वजह से लोगों को होने वाले किसी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के उचित प्रबंधन व उपचार संबंधी सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है। अस्पतालों में भीषण गर्मी से प्रभावित व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने संस्थान में सभी जरूरी दवाओं का प्रयाप्त स्टॉक उपलब्ध रखने को कहा गया है।

क्या कहते है अधिकारी

हिट वेब को देखते हुए सदर अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है, साथ ही सभी प्रखंड के अस्पताल में भी हिट वेब के अलग से वार्ड बनाया गया है। वही सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवा की भी उपलब्धता भी किया गया है। उन्होंने बताया हिट वेब को लेकर डीएम के साथ चार दिन पूर्व भी बैठक हुई है। डीएम के द्वारा दिया गया दिशा निर्देश का भी पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल मिला कर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। जो भी दिशा निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है सभी पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग काम कर रही है। साथ ही उन्होंने लोगो से अपील भी किया है कि गर्मी को देखते हुए अपने आप को सावधान रखने की जरूरत है।

डॉ अमृत किशोर, सीएस, जमुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।