पीएम को मिथिलांचल के प्रति विशेष लगाव : दिलीप
बिस्फी में भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी का मिथिलांचल के प्रति विशेष प्रेम है। उन्होंने मखाना बोर्ड और पश्चिमी कोशी नहर की मंजूरी की बात की। विधायक हरिभूषण ठाकुर ने पीएम मोदी के...
बिस्फी, निज प्रतिनिधि। पीएम मोदी मिथिलांचल के प्रति विशेष स्नेह और लगाव रखते हैं। मखाना बोर्ड और पश्चिमी कोशी नहर की मंजूरी देना उनके मिथिलांचल के प्रति अगाध प्रेम को दर्शाता है। यह बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिस्फी के वैद्यनाथ चौक पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। दिलीप जायसवाल ने कहा मैं आप सबों को हकार देने आया हूं।आप सब देश ही नहीं पूरे विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने विदेश्वर स्थान जरूर आये।साथ ही पवित्र धाम का दर्शन भी करें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी पीएम आवास योजना से वंचित पांच लाख गरीबों के खाते में राशि भेज रहे हैं। मिथिलांचल को बाढ़ मुक्त करने के लिए केन्द्र सरकार आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी का यह स्पष्ट सोच है कि जबतक देश के गरीब खुशहाल नहीं होंगे, देश खुशहाल नहीं हो सकता।
विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि मिथिलांचल के विकास के लिए एनडीए सरकार लगातार काम कर रही है। मोदी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस्ट वेस्ट कॉरीडोर बनाकर दो भाग में बंटे मिथिलांचल को एक किया। पीएम मोदी दरभंगा में हवाईअड्डा तथा दरभंगा के शोभन में एम्स की मंजूरी दिलाकर मिथिलांचल वासियों के गौरव को बढाया है। उन्होंने आम लोगों से 24 अप्रैल को पीएम मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। विधायक बचोल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। पीएम मोदी मिथिलांचल के विकास के लिए कई सौगात देने वाले हैं। मौके पर देवेन्द्र यादव, अविनाश पासवान, रामसकल यादव, अमरेश झा, चन्द्रजीत यादव, राजेश रंजन,कन्हाई चन्द्र झा,चन्द्रवीर कुमार,सुशील सहनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।