Tragic Accident in Sugouli Young Biker Dies After Collision with Tractor शीतलपुर ढाला पर ट्रैक्टर पीछे लुढ़कने से बाइक सवार की दबकर मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident in Sugouli Young Biker Dies After Collision with Tractor

शीतलपुर ढाला पर ट्रैक्टर पीछे लुढ़कने से बाइक सवार की दबकर मौत

सुगौली के शीतलपुर में ट्रैक्टर के पीछे ढूलने से बाइक सवार युवक फैयाज खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ ससुराल जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अंडरपास चालू होता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
 शीतलपुर ढाला पर ट्रैक्टर पीछे  लुढ़कने से बाइक सवार की दबकर मौत

सुगौली, निज संवाददाता। सुगौली-रक्सौल रेलखंड के शीतलपुर में रेल लाइन पार कर रही ट्रैक्टर के पीछे ढूलने से बाइक सवार युवक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक पलनवा थाना क्षेत्र के बस्ती सेमरा गांव निवासी जोखू खान का इकलौता पुत्र फैयाज खान(30) बताया जाता है। मृतक अपने ससुराल जगदीशपुर से अपनी पत्नी शबनम खातून व पुत्री अलिफ़ा के साथ बाइक से सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई में ब्याही अपनी छोटी साली के ससुराल चउठारी में जा रहा था। इस दौरान करोड़ों खर्च के बाद भी वहां बना अंडरपास काम नही आया। अधिकारियों की उदासीनता से अंडरपास को मजबूरी में आम लोग दोपहिया सहित अन्य वाहनों को रेल लाइन पार करा ही अपने गंतव्य तक जा पाते है। घटना के वक्त बाइक सवार युवक भी ट्रैक्टर के पीछे रेलवे लाइन पार करने के लिए जा रहा था। उसके साथ बाइक पर उसकी पत्नी और बेटी सवार थी। जो बाल-बाल बच गए। शीतलपुर ढाला के पास पहुंचा तभी एक ट्रैक्टर उसके आगे पत्थर की गट्टिी लेकर रेल लाइन पार कर रहा था। ट्रेक्टर पर अधिक गट्टिी लदी होने के कारण नही चढ़ सका और पीछे ढुल गया। जिसके पीछे चल रहा बाइक सवार ट्रेक्टर की ट्राली से दब कर वहीं मर गया। घटना को देख आसपास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। घटना को सुन मृतक के परिजन व संबन्धी घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक के शव से लिपट कर चीखने-चल्लिाने लगे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। ट्रैक्टर चालक को भी स्थानीय लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। मृतक को तीन बच्चे हैं। जबकि मृतक माँ-बाप का अकेला चिराग था। स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर रेल अंडरपास चालू रहता तो यह हृदय विदारक घटना नही होती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।