सफाई अभियान में अलर्ट मोड में जुटा नगर निगम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मधुबनी नगर निगम प्रशासन ने सफाई अभियान शुरू किया है। मुख्य सड़कों पर सफाई, मिट्टीकरण और ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया है। महापौर ने नागरिकों से सफाई को जीवनशैली...

मधुबनी, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रूप देने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। भिट्ठी चौक से जलधारी चौक, रांटी चौक से रामपट्टी तक की मुख्य सड़कों पर सफाई कर वहां मिट्टीकरण और ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव किया गया है। इस क्रम में मंगलवार को महापौर अरुण राय, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, नगर प्रबंधक राजमणि कुमार और स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन ने विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। कोतवाली चौक, कैटोला चौक और अन्य प्रमुख स्थलों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई। महापौर ने कहा कि देशभर से लोग मधुबनी आएंगे, ऐसे में नागरिकों की भागीदारी से सफाई को एक स्थायी संस्कृति में बदलना जरूरी है।
सफाई को जीवन शैली का बनाएं हिस्सा : उन्होंने निर्देश दिया कि रहिका से मधुबनी, मधुबनी से रांटी होकर झंझारपुर और रांटी चौक से दरभंगा-जयनगर एनएच को जोड़ने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर विशेष सफाई हो।
साथ ही, सकरी से मधुबनी आने वाली सड़क को भी पूरी तरह दुरुस्त और चकाचक किया जाए। महापौर ने लोगों से संवाद कर अपील की कि वे सफाई को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की कोशिशें तभी सफल होंगी जब आमजन भी जिम्मेदारी से साथ दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।