नगर में छह सौ लीटर स्प्रिट जब्त, दो धराए
बेतिया में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से स्प्रिट लाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 600 लीटर स्प्रिट जब्त की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में संजय यादव और ट्रांसपोर्टर रामेश्वर दूबे शामिल हैं।...
बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर में उत्तर प्रदेश के कानपुर से यूरिया के नाम पर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से स्प्रिट लाकर पश्चिम चंपारण व पूर्वी चम्पारण में सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर छह सौ लीटर स्प्रिट को पुलिस ने जब्त किया है। स्प्रिट की जब्ती लालबाजार स्थित एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम से की गयी है। पुलिस ने स्प्रीट के धंधे में शामिल अपराधी व ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि कानपुर से स्प्रिट लाकर सप्लाई की जा रही थी। इंजन ऑयल के नाम पर डिब्बे में स्प्रीट मंगाया जा रहा था। इस धंधे में शामिल नौतन के दक्षिण तेल्हुआ निवासी संजय यादव तथा ट्रांसपोर्ट संचालक बैरिया के भितहां निजात निवासी रामेश्वर दूबे उर्फ रत्नेश दूबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि संजय यादव का पुराना अपराधिक पृष्ठभूमि है। उसके विरुद्ध नौतन थाना में शराब के धंधे से जुड़े छह मामले दर्ज है। मामला यह है कि नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि लालबाजार स्थित सुप्रीमो फाइड कैरी कॉरपोरेशन में 40 बाल्टी में स्प्रिट रखा गया है। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। उसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, दोरोगा मनीष कुमार, विकास कुमार, रवीन्द्र कुमार, रंजीत सिंह, प्रशिक्षु दारोगा रामाशीष कुमार की टीम ने ट्रांसपोर्ट में छापेमारी की। वहां से स्प्रीट जब्त किया गया। अनुसंधान में मालूम चला कि शराब माफिया संजय यादव मुख्य धंधेबाज है। पुलिस टीम ने उसे पकड़ा तो उसने अपने अन्य साथियों का नाम बताया जो मोतिहारी, छपरा एवं उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले है। पुलिस की टीम इस पूरे रैकेट की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।