ola becomes the highest selling electric two-wheeler company of fy2025 एक बार फिर इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के सिर सजा नंबर-1 का ताज, देखें टॉप-5 में कौन-कौन, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़ola becomes the highest selling electric two-wheeler company of fy2025

एक बार फिर इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के सिर सजा नंबर-1 का ताज, देखें टॉप-5 में कौन-कौन

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते FY 2025 की बात करें तो इस दौरान मार्केट में कुल 11,49,422 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री हुई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
एक बार फिर इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के सिर सजा नंबर-1 का ताज, देखें टॉप-5 में कौन-कौन

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते फाइनेंशियल ईयर 2025 की बात करें तो इस दौरान मार्केट में कुल 11,49,422 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री हुई। बता दें कि एक बार फिर ओला इलेक्ट्रिक ने अपना टॉप पोजीशन बरकरार रखा। ओला इलेक्ट्रिक ने इस दौरान 29.93 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 3,44,009 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की। आइए जानते हैं इस सेगमेंट की 5 दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना अब हुआ सस्ता, अब सिर्फ 1% टैक्स देना होगा

20% से ज्यादा रहा बजाज ऑटो का मार्केट शेयर

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज मोटर रही। बजाज मोटर ने इस दौरान 20.67 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 2,37,576 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की। इसके अलावा, तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज ऑटो रही। बजाज ऑटो ने इस दौरान 20.08 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 2,30,806 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:मुश्किल में ओला इलेक्ट्रिक! कंपनी के 75 शोरूम पर लगा ताला, 192 स्कूटर्स भी जब्त

पांचवें नंबर पर रही हीरो मोटोकॉर्प

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एथर एनर्जी रही। एथर एनर्जी ने इस दौरान 11.39 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 1,30,944 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प रही। हीरो मोटोकॉर्प ने इस दौरान 4.23 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 48,674 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।