टोयोटा की इस एमपीवी का पूरा देश दीवाना; हायराइडर, ग्लैंजा, फॉर्च्यूनर भी छूटी पीछे, बिक्री में शान से बनी नंबर-1
टोयोटा की कारों ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में शानदार बिक्री दर्ज की है। बता दें कि इस दौरान टोयोटा ने 26 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,09,508 यूनिट कारों की बिक्री की।

टोयोटा की कारों ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में शानदार बिक्री दर्ज की है। बता दें कि इस दौरान टोयोटा ने 26 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,09,508 यूनिट कारों की बिक्री की। कंपनी की इस बिक्री में एक बार फिर टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। टोयोटा इनोवा ने FY 2025 में कुल 1,07,204 यूनिट कारों की बिक्री की। इस दौरान टोयोटा इनोवा की बिक्री में सालाना आधार पर 9 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। आइए जानते हैं इस दौरान कंपनी के दूसरे मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
चौथे नंबर पर रही फॉर्च्यूनर
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टोयोटा हायराइडर रही। टोयोटा हायराइडर ने इस दौरान 23 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 60,388 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा ग्लैंजा रही। टोयोटा ग्लैंजा ने इस दौरान 7 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 48,839 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा फॉर्च्यूनर रही। टोयोटा फॉर्च्यूनर ने इस दौरान 6 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 32,750 यूनिट कार की बिक्री की।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Toyota Innova Hycross
₹ 19.94 - 31.34 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Invicto
₹ 25.51 - 29.22 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

MG Hector Plus
₹ 17.5 - 23.67 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

MG Hector
₹ 14 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 - 30.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

MG ZS EV
₹ 18.98 - 26.64 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
266% बढ़ गई रूमियन की बिक्री
दूसरी ओर पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा टैसर रही। टोयोटा टैसर ने इस दौरान कुल 32,378 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा रूमियन रही। टोयोटा रूमियन ने इस दौरान 266 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 21,878 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा हिलक्स रही। टोयोटा हिलक्स ने इस दौरान 1 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,027 यूनिट कार की बिक्री की।
लास्ट पोजीशन पर रही टोयोटा वेलफायर
बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टोयोटा कैमरी रही। टोयोटा कैमरी ने इस दौरान 21 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,854 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा वेलफायर रही। टोयोटा वेलफायर ने इस दौरान 189 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,155 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 के दौरान टोयोटा वेलफायर को सिर्फ 400 नए ग्राहक मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।