Advisory Committee Meeting on Kharif Crop 2025 Held at Regional Research Center क्षेत्रिय कृषि विज्ञान केन्द्र में खरीफ फसल पर सलाहकार समिति की हुई बैठक, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsAdvisory Committee Meeting on Kharif Crop 2025 Held at Regional Research Center

क्षेत्रिय कृषि विज्ञान केन्द्र में खरीफ फसल पर सलाहकार समिति की हुई बैठक

गालूडीह में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में खरीफ फसल 2025 के लिए सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता निदेशक अनुसंधान डॉ. पी के सिंह ने की। वैज्ञानिकों ने आम की बागवानी की स्थिति की समीक्षा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 22 April 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
क्षेत्रिय कृषि विज्ञान केन्द्र में खरीफ फसल पर सलाहकार समिति की हुई बैठक

गालूडीह। क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रसार परिषद की सलाहकार समिति की खरीफ फसल 2025 को लेकर बैठक हुई। यह बैठक में निदेशक अनुसंधान डॉक्टर पी के सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विश्वविद्यालय के अधिकारी निर्देशक डॉक्टर एस कर्मकार दिन डीके शाही डीके रसिया उपनिदेशक अनुसंधान सी एस महतो, डा मजीद अंसारी, सुनीता काडियान, गोधरा माडी,क्षेत्रिय अनुसंधान केंद्र के सहन्निदेशक डॉ एन सलाम उपस्थित थे।इस कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इससे पहले निर्देशक अनुसंधान सहित वैज्ञानिकों ने आम की बागवानी को देखा इसमें उन्होंने पाया कि पेड़ में मछुआ और फंगल से ग्रसित हैं उन्होंने डॉ एन सलाम को कहा कि स्प्रे ढंग से नहीं किया गया है मंजा से पहले स्प्रे करना चाहिए। डॉ एन सलाम ने स्प्रे करने की बात कही ।इधर सलाहकार समिति की बैठक में वर्ष 2024 में किए गए अनुसंधान कार्यों की एंवम केंद में चल रहे तमाम प्रकार की अनुसंधान गतिविधियों में प्रकाश डाला गया एंवम वर्ष 2025 में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई ।एन नजरूस्सलाम ने क्षेत्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र में अव्यवस्थाएं को लेकर बताए। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र में आंधी तूफान से पेड़ की डाली से बिजली 3-4 दिन चली जाती है जिससे सिस्टम बंद हो जाता है। स्टाफ की कमी है जो स्टाफ डिपुटेशन में उसे भेजा जाए।गेस्ट हाउस रिपेयरिंग ,100 व्यक्ति बैठने का होल दिया जाए, पार्किंग की व्यवस्था, जेनरेटर रखने की व्यवस्था आदि की जरूरत है। क्वाटर रहने लायक नहीं है।इन पर विचार कर दुरुस्त किया जाए।इसके बाद मुख्य वैज्ञानिक ने इस पर पत्राचार की बात कही।डॉक्यूमेंट्री बनाकर रखें इससे आने वाले वैज्ञानिकों को सहुलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।