ex dgp om Prakash death reason wife Pallavi searching what on internet गर्दन के पास काटो तो कैसे मरता है आदमी, ये गूगल कर रही थीं पूर्व DGP की पत्नी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़ex dgp om Prakash death reason wife Pallavi searching what on internet

गर्दन के पास काटो तो कैसे मरता है आदमी, ये गूगल कर रही थीं पूर्व DGP की पत्नी

  • पल्लवी इंटरनेट पर सर्च कर रही थीं कि गर्दन के पास नस और रक्त वाहिकाओं को काटने पर कोई व्यक्ति कैसे मरता है। खबर है कि ये सर्चिंग पल्लवी ने पूर्व पुलिस अधिकारी की मौत से 5 दिन पहले की है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
गर्दन के पास काटो तो कैसे मरता है आदमी, ये गूगल कर रही थीं पूर्व DGP की पत्नी

कर्नाटक के रिटायर्ड डीजीपी ओम प्रकाश की मौत के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। खबर है कि पत्नी पल्लवी इंटरनेट से जानकारी जुटा रही थीं कि गला काटे जाने पर कोई व्यक्ति कैसे मरता है। हालांकि, इसे लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। ओम प्रकाश की हत्या के आरोप पल्लवी पर ही लग रहे हैं। फिलहाल, वह पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पल्लवी इंटरनेट पर सर्च कर रही थीं कि गर्दन के पास नस और रक्त वाहिकाओं को काटने पर कोई व्यक्ति कैसे मरता है। खबर है कि ये सर्चिंग पल्लवी ने पूर्व पुलिस अधिकारी की मौत से 5 दिन पहले की है।

ऐसे हुआ कत्ल

पीटीआई भाषा ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि पुलिस को पता चला है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी ने कथित तौर पर उन्हें चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था। सूत्रों ने कहा, 'तीखी बहस के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था।' सूत्रों ने बताया कि प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बिहार के रहने वाले 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास के भूतल पर खून से लथपथ मिला।

बेटे ने मां पर लगाए आरोप

ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पल्लवी पिछले एक सप्ताह से उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थी। प्रकाश को 1 मार्च 2015 को कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।