baba Ramdev roof afza sharbat jihad delhi high court reprimanded him अब 'शरबत जिहाद' पर फंसे बाबा रामदेव, दिल्ली हाईकोर्ट ने जमकर लगाई फटकार; क्या कहा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़baba Ramdev roof afza sharbat jihad delhi high court reprimanded him

अब 'शरबत जिहाद' पर फंसे बाबा रामदेव, दिल्ली हाईकोर्ट ने जमकर लगाई फटकार; क्या कहा

  • हमदर्द रूह अफजा पर टिप्पणी कर बाबा रामदेव मुश्किलों में फंस गए हैं। मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने 'शरबत जिहाद' के मामले में उन्हें कड़ी फटकार लगाई है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
अब 'शरबत जिहाद' पर फंसे बाबा रामदेव, दिल्ली हाईकोर्ट ने जमकर लगाई फटकार; क्या कहा

हमदर्द रूह अफजा पर टिप्पणी कर योग गुरु बाबा रामदेव मुश्किलों में फंस गए हैं। मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने 'शरबत जिहाद' के मामले में उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि रामदेव की इस बात का कोई बचाव नहीं है। टिप्पणी के बाद कंपनी ने हाईकोर्ट का रुख किया था।

उच्च न्यायालय ने कहा है कि इस बात ने अदालत की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। साथ ही कहा है कि इसकी कोई माफी नहीं है। कोर्ट ने रामदेव की तरफ से पेश हुए वकील को उपस्थित रहने के लिए कहा है। कंपनी ने आरोप लगाए हैं कि यह सांप्रदायिक विभाजन फैलाने का मामला है। साथ ही इसे नफरत भरे भाषण के जैसा बताया है।