किच्छा- पुलभट्टा में एनएच- 74 बना एक्सीडेंटल जोन, एक माह में सात मौते
किच्छा में एनएच-74 एक्सीडेंटल जोन बन चुका है, जहां पिछले महीने कई जानें गईं। पुलिस की अनुपस्थिति के कारण स्थानीय लोगों में रोष है। दरऊ चौक पर भारी वाहनों का दबाव और सर्विस लेन पर मैकेनिकों का कब्जा...
किच्छा। किच्छा और पुलभट्टा अंतर्गत एनएच- 74 एक्सीडेंटल जोन बन चुका है। बीते माह में थाना पुलभट्टा अंतर्गत शंकरफार्म के निकट तीन, दरऊ चौक पर तीन और पुलभट्टा में फ्लाईओवर के कट पर एक मौत हो चुकी है। इसके बावजूद एक्सीडेंटल जोन में पुलिस की मौजूदगी नदारद है। बाइस दिन पूर्व एनएचएआई, गल्फार, पुलिस अधिकारियों ने दरऊ चौक बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था पर मंथन किया था। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही धरातल पर दिखाई नहीं दी है। जिसके कारण स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। दरऊ चौक एनएच- 74 पर नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है। भारी वाहनों के चालक टोल बचाने के लिए दरऊ रोड का उपयोग करते है। जिसके कारण चौक पर अक्सर जाम की स्थिती बनी रहती है। एक्सीडेंटल जोन होने के बावजूद यहां यातायात व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस सक्रिय नहीं है। जिसके कारण यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। बीते 29 मार्च को दरऊ चौक पर स्कूटी सवार दंपति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई थी। जिसके बाद बीते एक अप्रैल को एनएचएआई की वरिष्ठ तकनीकि प्रबंधक मीनू, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी, प्रभारी कोतवाल प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव, गल्फार के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक चौधरी, टोल मैनेजर राहुल शर्मा ने दरऊ चौक का मुआयना किया था। इस दौरान दरऊ चौक के कट को बंद कर सड़क पर दोनों ओर लगभग पांच सौ मीटर दूरी पर कट बनाने पर विचार किया गया था। इससे दुर्घटना की संभावना पर अंकुश लगने की संभावना थी। लेकिन 22 दिन बीत जाने के बावजूद धरातल पर काम शुरू नहीं हुआ है। इससे रोषित स्थानीय संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है।
मैकेनिको ने किया सर्विस लेन पर कब्जा
किच्छा। दरऊ चौक पर दुर्घटनाओं का एक कारण सर्विस लेनों पर मैकेनिकों का कब्जा है। मैकेनिक अपनी दुकान के सामने दो- दो वाहन खड़ा कर उसकी मरम्मत शुरू कर देते है। जिससे सर्विस लेन पूरी तरह बंद हो जाती है। इस कारण सर्विस लेन में चलने वाले रांग साइड वाहन को मजबूरी में हाईवे पर जाना पड़ता है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।