वैल्यू इंजीनियरिंग के जनक एलडी माइल्स का स्मरणोत्सव सीएफई जमशेदपुर में
जमशेदपुर में वैल्यू इंजीनियरिंग के जनक एलडी माइल्स की 122वीं जयंती हाइब्रिड मोड में मनाई गई। इस कार्यक्रम में 80 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि यूके सिंह और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने...
जमशेदपुर। जमशेदपुर में वैल्यू इंजीनियरिंग के जनक एलडी माइल्स की 122वीं जयंती हाइब्रिड मोड में संपन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम में 80 से अधिक प्रतिनिधियों ने प्रत्यक्ष और ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीआरएफ प्रबंध निदेशक यूके सिंह, विशिष्ट अतिथि हाईको के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ तापस साहू और विशिष्ट अतिथि आरकेएफएल के मुख्य परिचालन अधिकारी शक्ति सेनापति शामिल हुए। सभी अतिथियों ने इंजीनियरिंग कोर्स में वीएवीई को शामिल करने पर जोर दिया। इस अवसर पर वैल्यू इंजीनियरिंग के माध्यम से प्रोजेक्ट और क्विज का आयोजन किया गया।सत्र में एनआईटी जमशेदपुर के विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष मधु सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ईस्टर्न ज़ोनल काउंसिल की टीम का नेतृत्व स्वास्तिका बसु, प्रबंध निदेशक, जेमिपोल, चंदन सिंह, सचिव वीआर कृष्णा, कोषाध्यक्ष, आलोक घोषाल, सूर्य प्रभाकर, रमन झा, गरिमा गौरव, नरेश राव और अन्य सक्रिय सदस्यों ने किया।यह आयोजन एलडी माइल्स के दूरदर्शी योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने और वैल्यू इंजीनियरिंग के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।